Village Business Idea: सिर्फ 20 हजार लगाकर लाखों कमा के देंगे यह 3 बिजनेस

Village Business Idea: शहर में जाकर नौकरी कर के तो सभी कमाई करते हैं. लेकिन आज हम अपने गाँव में, अपने घर में रह कर लाखों रुपए कैसे कमाये यह जानने वाले है. आज हम ऐसे 3 बेहतरीन बिजनेस के बारे में जानेंगे जो आपको सिर्फ 20 हजार की लागत में भी लाखों कमा कर दे सकते है.

1. फास्टफूड बिजनेस

संडे हो या मंडे आज कल बच्चे हो या बुढ्ढे सभी को पिज़्ज़ा-बर्गर, समोसा-कचोरी, फ्रेंच फ्राइज़ और बाकी के सभी फास्टफुड बहुत पसंद है. लोग शहर के हो या गाँव के सभी लोग आज कि भागदौड़ में और टेस्ट के लिए बाहर खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आपको इसी मौके का फायदा उठाते हुए भीड़ वाली जगह पर यह आसान बिजनेस खोलना है.

Read Also : Small Business Idea: यह एव्हरग्रीन बिजनेस कमा कर दे सकता है 35 हजार महीना, जानिए न्यु बिजनेस आइडिया

कमाई और लागत

सिर्फ 20 रुपये तक की बर्तन, गैस और कुछ जरूर सामानों को लेकर आप बेहत आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते है. शूरुवात में बेसिक से और आगे चल कर सिटिंग एरेंजमेंट और डेकोरेशन भी लगा सकते है. गांव में शुरू करते हो तो दिन का 1000 रुपये भी पकड़े तो कम से कम 30 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा भीड़ के हिसाब से आप लाखों भी कमा सकते हो.

2. अम्रुततुल्य चाय

गांव में वैसे देखे जाय तो चाय कि छोटी मोटी टपरीयां तो होती है, लेकिन एक अच्छे स्वाद कि अम्रुततुल्य चाय बहुत कम मिलती है. आजकल लोग चाय पे चर्चा करने बाहर मिलते हैं ऐसे में अगर आप उन्हें एक बेहतर स्वाद कि चाय देते हैं तो भीड़ कि जगह पर आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा. यह बिजनेस आपको बहुत कम इनवेस्टमेंट में बेहद अच्छी कमाई करके दे सकता है.

कमाई और लागत

इस आसान और सबके पसंदीदा बिजनेस में आपको सिर्फ कुछ बरतन, चाय के ग्लास और गैस स्टोव लगेगा जिसके लिए आपको सिर्फ 10 – 12 हजार रुपये की इनवेस्टमेंट लगनेवाली है. आज एक अम्रुततुल्य चाय की किमत 10 रुपये है इसका मतलब अगर आप दिन के 100 चाय भी बेचते हो तो आपको 30 हजार रुपये महिना वह भी गांव में बैठ के कमाने से कोई नहीं रोक सकता.

Read Also : बार बार चेक करते है CIBIL Score? तो सतर्क हो जाईये, RBI ने जारी किये नये रुल्स

3. स्पेशल मोमोज़

मोमोज़ के दिवाने आजकल सभी जगह शहर हो या गांव आपको बहुत ज्यादा देखने को मिलनेवाले है. अगर आप मोमोज़ बनाने की सिंपल रेसेपी सिखते है तो यह आसान बिजनेस आपको लाखों रुपए की कमाई कर के दे सकता है. लेकिन इसके लिए आपको एक छोटासा किचन कोर्स करना होगा ताकि आपको एक बेहतर टेस्ट और रेसेपी का अंदाज़ा आये.

कमाई और लागत

मोमोज़ का बिजनेस करने के लिए आपको एक गैस स्टोव, मोमोज़ को पकाने के लिए स्टिमर और मोमोज़ बनाने की कुछ सामग्री लगेगी. यह सब आप सिर्फ 20 हजार रुपये की लागत से शुरू कर सकते है. मोमोज़ कि प्लेट को बेहद सस्ते किमत पर यानी कि 30 से 100 रुपये प्लेट के हिसाब से बेच सकते है. यह आसान बिजनेस आपको आराम से 30 से 80 हजार रुपये की कमाई कर के दे सकता है.

Leave a Comment