UIDAI Aadhar Card Loan: आज के नये युग में लोन मिलना तो आसान हो गया है लेकिन जिन्हें नहीं चाहिए उनके लिए. जरुरतमंद और गरीब लोगों लोन मिलना पहले जीतना ही मुश्किल बना हुआ है. ऐसे में आधार कार्ड लोन योजना आपको 50 हजार का सहायता लोन देकर एक बड़ा आधार देती है.
यह आधार लोन आपको विपदा के समय में या कोई आर्थिक समस्या में बेहद फायदेमंद होनेवाला है. चलिए तो फिर आज हम आधार कार्ड लोन के लिए कैसे अप्लाई करे, इसके कोनसे डॉक्यूमेंट्स कि आवश्यकता होती है और इसके बारे सभी जानकारी विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
Read Also : SBI Mutual Fund Scheme: जमा करें सिर्फ 50 हजार और मिलेंगे 19 लाख, जानिए कैसे करें निवेश
50 हजार UIDAI Aadhar Card Loan
आधार कार्ड लोन यह एक बहुत ही आसान लोन प्रक्रिया है, जिसमें आपको सिर्फ आधार कार्ड के उपर लोन दिया जाता है. यह लोन आपको कोई भी बैंक, वित्तीय संस्थायें या फिर स्मॉल फायनान्स संस्था भी प्रदान करते हैं. आधार कार्ड लोन आपके हित में बहुत कम दस्तावेजों में आपको लोन प्रदान करता है.
आधार कार्ड लोन पात्रता
आधार कार्ड लोन लेने के लिए आपके पास सर्व प्रथम अपडेटेड आधार कार्ड होना जरूरी है और वह आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके साथ ही आपकी आयु 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. आपका कोई फिक्स इनकम स्त्रोत होना जरूरी है और आखिरी में आपका सिबिल स्कोर ठिकठाक होना चाहिए. बस पात्रता पुरी करने पर आपको आसानी से आधार कार्ड लोन मिल जायेगा.
Online आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपके बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाईये.
- उसके बाद आपको वहाँ पर आधार कार्ड लोन का विकल्प देखने को मिलेगा उसके उपर क्लिक करें.
- उसके बाद ओपन हुए फॉर्म में आधार कार्ड नंबर और सभी पुछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे.
- सभी जानकारी फिल करने के बाद निचे दिये गये Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपका यह आवेदन Submit होने के बाद सभी जानकारी को बैंक कर्मचारी द्वारा वेरीफिकेशन होने के बाद सिधे आपके बैंक अकाउंट में पैसा जमा हो जाता है.
Offline आवेदन प्रक्रिया
- आपका बैंक अकाउंट जिस भी बैंक में है उस बैंक में जाईये.
- बैंक कर्मचारी से आधार कार्ड लोन का फॉर्म लिजीए और सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरीये.
- आधार कार्ड लोन फॉर्म के साथ आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट्स को जोडीये और बैंक में जमा करीये.
- बैंक कर्मचारी द्वारा सभी जानकारी का वेरिफिकेशन होते हि आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि जमा कि जाती है.
Read Also : PhonePe Personal Loan: 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन देगा अब आपका फोनपे, अभी ऐसे करें आवेदन
आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटो
- मोबाइल नंबर
- इनकम प्रुफ अगर मांगे तो
50 हजार आधार कार्ड लोन ब्याज दर
आधार कार्ड लोन में आपसे आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से 10 से 15% का ब्याज आकारा जाता है. यह ब्याज दर आप किस बैंक या संस्था से लोन ले रहे हैं उसके उपर भी निर्भर करता है. इस लोन को आपको EMI के रूप में चुकाना पड़ता है.
आधार कार्ड लोन के फायदे
- आधार कार्ड लोन के प्रकार में आपको इन्स्टंट लोन अप्रुअल प्रदान किया जाता है.
- आधार कार्ड लोन में आपको आधार कार्ड और बहुतही कम दस्तावेजों कि जरूरत पडती है.
- आधार कार्ड लोन का लाभ आप सिर्फ शहर में नहीं बल्कि अपने गाँव में भी ले सकते है.
- इस प्रकार के लोन के लिए आपको किसी गारंटर या फिर कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पडती है.