Small Business Idea: घरबैठे अगर कोई छोटासी इनवेस्टमेंट करके लाखों की कमाई करना चाहते हो तो यह बिजनेस आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इस बिजनेस में आप सिर्फ 10 – 15 हजार रुपये की स्मॉल मशीन लगाकर 90 हजार की कमाई तो आरामसे कर सकते हो. इस मशीन को बिना कोई बड़ी ट्रेनिंग के भी घर का कोई भी व्यक्ति ऑपरेट करके एक्सट्रा कि कमाई भी कर सकता है.
इस स्मॉल बिजनेस आइडिया है आलू चिप्स बनाने का बिजनेस. आलू चिप्स कि मांग इतनी ज्यादा है कि आप खुद अगर नही भी बेचे तो मार्केट में लोग आपसे इसे होलसेल में खरीदने पहुँच जायेंगे. चलिए तो फिर आज हम इस कम लागत वाले और ज्यादा कमाई वाले बिजनेस के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
ऐसे शुरू कर सकते है यह बिजनेस
आलू चिप्स का यह स्मॉल स्केल बिजनेस आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है, और अगर चाहे तो ज्यादा स्केल में बढा भी सकते है. आलू चिप्स कि मशीन और इस बिजनेस को आप सिर्फ एक कमरे में शुरू कर सकते है. इसे आप अपने समय के अनुसार किसी भी समय आपके हिसाब से चलाकर प्रोडक्शन कर सकते है. बहुत ही कम लागत में आपको यह बिजनेस बहुत ही अच्छी कमाई कर के देता है.
Read Also : Village Business Idea: सिर्फ 20 हजार लगाकर लाखों कमा के देंगे यह 3 बिजनेस
बिजनेस डिमांड
आलू चिप्स यह एक सभी उम्र के लोगों का एक फेवरेट फुड है. बच्चे दुकान पर जातें हैं तो पहले चिप्स कि मांग करते हैं. माता, पिता और बुजुर्ग भी बच्चों के साथ और अगर कोई उपवास हो तो पहले आलू चिप्स को खाना पसंद करते हैं. मार्केट में आपको ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा जिसे चिप्स पसंद ना हो. इसका मतलब डिमांड इतनी ज्यादा है कि आप अपने गाँव हो या शहर कहीं भी छोटा सा एरिया भी कवर करते है तो लाखों की कमाई तो बिलकुल तय है.
आलू चिप्स की मशीन
इस शानदार स्मॉल बिजनेस के लिए आपको एक स्मॉल चिप्स बनाने वाली मशीन खरीदनी होगी. यह मशीन आपको मार्केट में सिर्फ 10 – 15 हजार रुपये की लागत में मिल जायेगी. इसके साथ आपको एक पैकिंग मशीन भी लगेगी जो आपके चिप्स पैकींग को और सुंदर बनाये.
बात जब चिप्स बनाने वाले मशीन कि आती है तो इसमें आपको कयी तरह कि व्हरायटी देखने को मिलेगी. जो 5 हजार से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक मिलती है. लेकिन इतनी महंगी और फुल ऑटोमैटिक मशीन कि आपको शुरुआत में जरूरत नहीं है.
जरूरी सामग्री
इस स्मॉल बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको आलू चिप्स कि मशीन के अलावा नीचे दिए गए कुछ जरूरी सामग्री की आवश्यकता पडेगी.
- बेस्ट क्वालिटी के आलू
- मसाला और फ्लेवर्स
- नमक
- रिफाइंड ऑईल
- गैस और स्टोव
- पैकिंग मशीन
- कुछ बरतन
इन सभी शुरुआती का सामान खरीदने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 10 – 15 हजार रुपये की लागत करनी होगी.
शुरुआती कुल इनवेस्टमेंट
अगर आप यह बिजनेस अपने घर पर शुरू कर रहे हैं और एक छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आपको यह स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ 25 से 30 हजार की इनवेस्टमेंट करनी होगी. इसका मतलब कोई भी आम आदमी कम बजट में और बिना किसी लोन को लिये आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकता है. यह एक बहुत ही बेहतरीन Part Time Business भी हो सकता है जो आपकी आय जरूर बढ़ायेगा.
Read Also : Banking Rules 2025: सभी खाताधारक हो जाईये सतर्क, RBI ने किये 5 नये Rules लागू
कितनी होगी कमाई?
आलू चिप्स का करंट मार्केट भाव अगर देखे तो वह 200 से 300 रुपये किलो देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप 40 किलो चिप्स भी बनाते हैं तो 200 रुपये के हिसाब से दिनकी बिक्री 8000 रुपये कि हो जायेगी. जिसमें पुरा खर्चा छोड़ कर 3 से 4 हजार रुपये की कमाई तो आराम से हो जायेगी. इसका मतलब हर महीने आप 90 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपये आराम से कमा सकते है.
कैसे करें Sale
आलू चिप्स कि पुरी प्रोसेसिंग होने के बाद आखिरी में महत्वपूर्ण चरण आता है सेल और मार्केटिंग का. शूरुवात में आप अपने चिप्स को छोटे किरणा एवं जनरल स्टोर में बेचने को शुरू कर सकते है. उसके बाद आप अपनी एक बेहद सुंदर पैकेजिंग करके इसे अच्छे डिस्काउंट पर ऑनलाइन फ्लिपकार्ट, एमेजॉन जैसे वेबसाइट पर भी लिस्ट कर के बेच सकते है..