SIP: भारत के इस म्यूच्यूअल फंड में अगर आप लम्बे अवधिसे SIP करते तो आज आप 22 करोड़ के मालिक तो जरूर बन जाते. यह खास म्यूच्यूअल फण्ड है एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, जिसके बारे में भारत के कई निवेशक नहीं जानते है. बात अगर मिड टर्म की भी की जाये तो अभी तक आप कैसे भी 2 करोड़ रुपये के मालिक तो बन ही जाते. चलो तो फिर आज हम इस जादुई फंड के बारे में और कैसे आप आज करोड़ो के मालिक बन जाते उसके बारे में जानने की कोशिश करते है.
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के रिटर्न
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के रिटर्न की और अगर गौर किया जाये तो इस फण्डने हजारो निवेशकों को करोड़पति बनाया है. इस फंड में अगर आप 1 जनवरी 1995 से एक आसान सिर्फ 10 हजार रुपये की SIP करते तो आज 29 साल के बाद आपके 2 करोड़ रुपये जमा हुए होते. इस फंड ने अभी तक 19.13% का शानदार रिटर्न दिया है जो किसी डायरेक्ट शेयर को भी टक्कर देता हुआ नजर आता है.
Read Also: नए साल में होंगे UPI Payment में यह बड़े बदलाव, अभी जानिए नहीं तो होगा नुकसान
एसआईपी क्या होता है ?
एसआईपी का मतलब कोई भी एक आम निवेशक महीने के किसी एक तारीख को अपने बैंक खाते के पैसों को म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करता है. यह प्रक्रिया आपके decide किये हुए तारीख पर और आपके चुने हुए म्यूच्यूअल फंड में और आपके चुने गए पैसों के साथ आटोमेटिक पूरी की जाती है. SIP में आपका पैसा हर महीने मार्किट के चढाव उतार के हर हिस्से में लगता है जिसके वजह से आपकी एक बेस्ट एवरेज बाइंग होती है. जो आपको लंबे अवधी में करोड़ो रुपये कमा कर देती है. SIP की कम्पाउंडिंग बहुतही तेजीसे होती है जिसका कोई आम आदमी अंदाजा भी नहीं लगा सकता.
SIP के कम्पाउंडिंग का अंदाजा आप SIP कैलकुलेटर से बहुत आसानीसे लगा सकते है. जिसमे आपको कितने निचे दी गयी कुछ जानकारी भरनी होती है.
- SIP मंथली अमाउंट
- अंदाजन % Return
- SIP का टाइम पीरियड
बस इतनी जानकारी भरने के बाद आपको आपने कितनी राशि जमा की है और उसके ऊपर कितना रिटर्न मिलेगा वह बहुत आसानीसे समझ आता है. इसके प्रैक्टिकल उदहारण को हम निचे देखेंगे.
HDFC Flexi Cap Fund
एचडीएफसी का बेहतरीन HDFC Flexi Cap Fund की लॉन्चिंग 1 जनवरी 1995 को की गयी थी. फ्लेक्सी कैप इस प्रकार के फंड का मतलब यह होता है की इस म्यूच्यूअल फंड का मैनेजर सभी प्रकार के कंपनीओ में यानि की लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप में इन्वेस्ट कर सकता है. जिसकी वजह से म्यूच्यूअल फंड मैनेजर को इन्वेस्टमेंट में अच्छी खासी फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. इसी के कारन एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंडने जबसे शुरू हुआ तबसे अभी तक 19.13% तक का जबरदस्त CAGR रिटर्न दिया है.
1000 रुपये के ऐसे होंगे 22 करोड़
एचडीएफस फ्लेक्सी कैप फंड में अगर आप 1000 रुपये की SIP 1 जनवरी 1995 से शुरू करते तो 30 सालों में आपके कुल 360000 रुपये जमा होते. जैसे की इस फंडने अभी तक 19.13% का ब्याज दिया है तो आपके टोटल रिटर्न 1.89 करोड़ रुपये हो जाता. अब इसके आगे कम्पाउंडिंग की पूरी जादू शुरू हो जाती है.
इसके आगे के सिर्फ 1 ही साल में आपके पैसे 2.28 करोड़ हो जायेंगे. और आगे के 19 सालों में ही आपके पैसे 22 करोड़ हो जायेंगे जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
Read Also: Post Office के ब्याज दरों में 1 जनवरी 2025 से हुए बडे बदलाव, SBI को भी छोडा पीछे