SBI PPF Yojana: बस 75 हजार रुपये करे जमा और 20 लाख रूपये रिटर्न में देगी यह धांसू स्कीम

SBI PPF Yojana: अगर म्यूच्यूअल फंड और शेयर मार्किट में कूदने से डर लगता है तो अब चिंता करने की जरुरत नहीं है. सरकारी SBI PPF Yojana आपको उससे भी ज्यादा रिटर्न्स और ज्यादा सेफ्टी प्रदान करनेवाली है. भारत सरकार के संचालित इस योजना में आप बिना किसी चिंता के एंट्री ले सकते है.

एसबीआय में PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) अकाउंट खोलकर आप इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते है. जिसके लिए आप बैंक में जाकर PPF खाता खोल सकते है या फिर घरबैठे ऑनलाइन भी अकाउंट खोल सकते है. इस स्कीम में आपको कम से कम ₹500 लेकर ₹1,50,000 तक की राशि प्रदान करने का विकल्प मिलता है. जिसका आप आपके आय और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से चुनाव कर सकते है.

Read Also : Business Idea: रेलवे साथ आजसेही शुरू करें यह न्यू बिजनेस, लागत 10 हजार कमाई 70 हजार

जैसे की हमने ऊपर देखा की अगर आप हर साल 75 हजार रुपये की इन्वेस्टमेंट हर साल करते हो तो आपके कुल 11.25 लाख रुपये जमा होते है. इस जमा इन्वेस्टमेंट पर आपको 9.09 लाख रूपये का रिटर्न मिलता है. यानि की कुल जमा और रिटर्न मिलके आपको लगबघ 20 लाख रूपये मिलते है. PPF अकाउंट का ब्याज हर 3 महीने के बाद तय किया जाता है जो की अभी 7.10% का चल रहा है.

PPF अकाउंट कैसे खोले

PPF अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसे आप ऑनलाइन या फिर SBI बैंक में जाकर भी खोल सकते है. ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको SBI के YONO ऍप में जाकर PPF अकाउंट के कुछ डिटेल्स भरने है और बस आपका PPF अकाउंट ओपन हो जायेगा. अकाउंट खोलने के बाद आप बहुत आसानीसे अपने मोबाइलसे ही PPF इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते है.

अगर आप ऑफलाइन PPF अकाउंट खोलना चाहते है तो आपको SBI के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा. वहासे बैंक अधिकारिसे अकाउंट ओपनिंग फॉर्म लेकर उसे फील करना होगा और उसके साथ कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. बस इतना करने पर आपका PPF अकाउंट अगले 1-2 दिनों में शुरू हो जायेगा.

ऑनलाइन हो या ऑफलाइन एक बार आपका PPF अकाउंट ओपन हो गया तो आप कभीभी पैसे जमा कर सकते है. आप चाहे तो इस इन्वेस्टमेंट को किश्तों में जमा कर सकते है या फिर आपको LumpSum इन्वेस्ट करना है तो आपको वह भी ऑप्शन मिलता है.

Read Also : Flexi Personal Loan: ब्याज बचानेवाला सबसे बेस्ट लोन प्रकार, जानिए कैसे उठाये लाभ

SBI PPF Yojana के फायदे

  • यह योजना लॉन्ग टर्म के हेतुसे सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है.
  • PPF में इन्वेस्टमेंट करने पर आपको 80C के तहत 1.5 लाख की इनकम टैक्स छूट भी मिलती है.
  • 15 साल पुरे होने के बाद जो रिटर्न वापस मिलेगा और जो ब्याज मिलेगा दोनों पर आपको कोई भी tax नहीं देना होगा.
  • PPF में आप आपके बच्चो के भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते है जिसके वजह आपका पैसा बढ़ता रहेगा और सरकारी योजना होनेकी वजह से 100 % सेफटी भी मिल जाती है.
  • PPF Scheme रिटायरमेंट के लिए भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है.
  • 15 साल अगर आप सिर्फ 75 हजार जमा करते हो तो आपको गारंटेड 20 लाख का रिटर्न तो जरूर मिलता ही है.
  • इस तरह बच्चों से लेकर बूढ़ो के रिटायरमेंट तक सभी के लिए SBI PPF Yojana एक शानदार विकल्प मान सकते है.

Leave a Comment