SBI Patrons FD Scheme: एसबीआई बैंकने हालही में बुजुर्गों के हित में इस नयी योजना को लॉन्च किया है. यह स्किम 80 साल के ऊपर के बुजुर्गों को एक उच्चतम ब्याज दर और सेफटी प्रदान करने के हेतु से बनाया गया है. जिसकी वजह से इन सिनीयर सिटिज़न को रिटायरमेंट के बाद के वक्त में एक निश्चित आय मिलनेवाली है जिससे उन्हें एक बड़ी राहत मिलेगी.
अगर आप भी इस कैटेगरी में आते हैं या आपके माता पिता या कोई रिलेटिव इसके बारे में नहीं जानते हैं तो उन्हें इसके लाभ के बारे में जरूर बताये. चलिए तो फिर आज हम एसबीआई पॅट्रौन्स इस नयी स्किम के बारे में सभी जानकारी विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
SBI Patrons FD Scheme
एसबीआई कि यह नयी स्किम विशेष रूप से वरीष्ठ नागरिकों के लिए लॉन्च कि गयी है. इस स्किम के तहत 80 साल के ऊपर के सभी सिनीयर सिटिजन्स को 7.75% का शानदार ब्याज मिलता है जो आम एफडी कि तुलना में काफी ज्यादा है. इसके साथ ही अगर आप 60 से 80 आयु के हो तो भी आपको इस स्किम के अंतर्गत 7.50% का बेहतरीन इंटरेस्ट मिलता है.
Read Also : AI Business Idea: सिर्फ 2 कंप्यूटर लेकर शुरू करे यह AI बिजनेस और कमाओं 2 लाख रुपए
इस नयी स्किम के अंतर्गत सभी वरीष्ठ बुजुर्गो को लंबी अवधि के एफडी विकल्प मिलते हैं जिसमें 1 साल से 10 साल तक कि FD उपलब्ध है. जिसकी वजह से आपको एक बेहतरीन कंपाउंडींग फायदा मिलता है. इसके साथ ही आपको यह योजना टैक्स बेनिफिट भी प्रदान करतीं हैं. Income Tax 80 सी के तहत आप इस स्किम पर 1.5 लाख रुपये तक का डिडक्शन भी क्लेम कर सकते हो.
इस स्किम वाली एफडी पर आपको आपकी इच्छा के अनुसार मंथली सैलरी के रुप में या फिर 3, या 6 महीने के इंटरवल में ब्याज कि कमाई मिलने के विकल्प उपलब्ध है. इस जमा किये गये FD के पैसों पर आप एमरजैंसी के वक्त Loan भी ले सकते है.
SBI Patrons स्किम के फायदे
एसबीआई पॅट्रौन्स यह एक बहुतही शानदार स्कीम है. यह स्किम बुजुर्गों के लिए बुढापे का सहारा बन कर आयी है. यह स्किम मुख्यतः बुजुर्गों को सेफटी और आर्थिक सुरक्षितता प्रदान करने हेतु लॉन्च की गयी है. चलो तो फिर इस स्किम के सभी फायदों के बारे में अब हम जानते हैं.
- इस योजना के तहत आपको ज्यादा रिटर्न्स मिलते हैं. 80 वर्षों के ऊपर के बुजुर्गों को इस योजना के तहत 8.75% का सालाना ब्याज दिया ज्यादा है.
- यह स्किम सरकारी बैंक के द्वारा संचालित होने की वजह से बिलकुल सुरक्षित और बिलकुल रिस्क फ्री हैं.
- इस योजना के तहत आपको लंबी अवधि जैसे कि 10 साल तक कि FD विकल्प उपलब्ध है, जो आपको ज्यादा कंपाउंडींग में फायदा दिलाती है.
- बुढ़ापे के समय अगर आप एक मंथली सैलरी पाना चाहते हो तो इस योजना के तहत आपको मंथली ब्याज का भुगतान भी किया जाता है.
एसबीआई पॅट्रौंस के लिए पात्रता
- यह योजना विशेष करके 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए शुरू कि गयी है. 60 से 80 साल के बुजुर्गों को इस योजना के तहत 7.50% का ब्याज दिया जाता है. जो कि आम एफडी कि तुलना में बहुत ज्यादा रिटर्न्स है.
- इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा 80 साल के ऊपर के बुजुर्गों को मिलता है. इन सिनीयर सिटिजन को यह स्किम सबसे ज्यादा यानी कि 7.75% का बेहतरीन ब्याज प्रदान करती है.
- इस योजना कि मुख्य पात्रता यही है कि आवेदक कि उम्र 60 साल के ऊपर होनी चाहिए.
Read Also : SBI Mutual Fund Scheme: जमा करें सिर्फ 50 हजार और मिलेंगे 19 लाख, जानिए कैसे करें निवेश
आवेदन प्रक्रिया
SBI Patrons FD Scheme के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- एसबीआई पॅट्रौंस स्किम को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले SBI Portal को ओपन करें.
- उसके बाद ऑनलाइन KYC और अकांउट नंबर दर्ज करें
- उसके बाद आखिरी में आवेदन फॉर्म को भरके सबमिट करें.
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई के बैंक में सबसे पहले भेट देना होगी.
- बैंक कर्मचारी से इस योजना के बारे में चर्चा करके आवेदन फॉर्म लेना है.
- यह फॉर्म ध्यानपूर्वक भरकर जरूरी दस्तावेजों को जोडकर बैंक में जमा करें.