SBI New scheme: एसबीआय की 2 नयी योजना हो गयी लॉन्च जानिए कितना मिलेगा ब्याज

SBI New scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 3 जनवरी 2025 को 2 नयी स्कीमों के बारे में बड़ा ऐलान किया. SBI ने डिटेल में जानकारी देते हुए बताया की वह 2 योजनाओं को लॉन्च कर रहे है जिसमे हर घर लखपति योजना और एसबीआई पैट्रोन्स इनका समावेश है. यह नयी स्कीमों को लॉन्च करने के पीछे वित्त मंत्रालय का बड़ा सहयोग है.

इन दो स्कीम में से SBI Har Ghar Lakhpati scheme यह एक Recurring Deposit यानी की RD योजना है. इस नयी हर घर लखपति योजना में कोई भी आम आदमी उसके भविष्य के गोल के लिए 1 लाख या फिर उसके गुणाकर में 2, 3 या 4 लाख की राशि जमा करा सकते है.

SBI की दूसरी स्कीम एसबीआइ पैट्रोन्स यह योजना 80 वर्ष आयु के बुजुर्गों के लिए लॉन्च की गयी है. एसबीआइ पैट्रोन्स यह एक सावधि जमा स्कीम यानी की फिक्स्ड डिपाजिट (FD) स्कीम है. इन दोनों योजनाओं के ब्याज दरों के बारे में बैंकने अभी कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दी है लेकिन आम RD और FD के तुलना में इसमें ज्यादाही ब्याज मिलने की संभावना है.

Read Also : SIP: इस म्यूच्यूअल फंड में की होती SIP तो 1000 देकर बन जाते 2 करोड़ रुपये, जानिए यह खास फंड

SBI Har Ghar Lakhpati scheme

SBI के Har Ghar Lakhpati scheme का अवधि 3 साल का होनेवाला है, जैसे की हमने ऊपर देखा ही है की यह एक RD स्कीम है. अभीके SBI इंटरेस्ट रेट के हिसाब से 3 से 5 साल के RD स्कीम पर बैंक 6.75% का इंटरेस्ट रेट प्रदान करती है. तो दूसरी और सीनियर सिटीजन को 0.5% ज्यादा यानी की 7.25% का इंटरेस्ट देती है. SBI हर घर लखपति योजना के ब्याज दरों के बारे में और सभी डिटेल जानकारी के बारे में हमें आनेवाले कुछ ही दिनों में पता चलनेवाला है.

एसबीआइ पैट्रोन्स

सीनियर सिटिज़न के एसबीआइ पैट्रोन्स इस योजना में सामान्य इंटरेस्ट रेट के मुकाबले 0.1 % का ज्यादा ब्याज मिलनेवाला है. जिसके वजह से बुजुर्गों को अपने पैसों पर ज्यादा ब्याज और इंटरेस्ट आय में भी बढ़ोतरी मिलनेवाली है.

वित्त मंत्रालय और निर्मला सीतारमण ने 3 जनवरी 2025 को बैंको के साथ एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक के पीछे की मुख्य वजह यह थी की लोन और डिपॉजिट्स के बढ़ोतरी दर में तफावत बढ़ती जा रही है. इस अंतर को कम करने के लिए और लोगों का इंटरेस्ट इन बैंक डिपॉजिट्स में बढ़ाने के लिए इन नई योजनाओं को लॉन्च किया गया है.

Read Also : नए साल में होंगे UPI Payment में यह बड़े बदलाव, अभी जानिए नहीं तो होगा नुकसान

Leave a Comment