SBI Mutual Fund Scheme: जमा करें सिर्फ 50 हजार और मिलेंगे 19 लाख, जानिए कैसे करें निवेश

SBI Mutual Fund Scheme: SBI के वैसे तो कयी सारे म्युचुअल फंड अच्छे है लेकिन उनमें से SBI Magnum Midcap Fund यह फंड आपको अमीरों के लाईन में जरूर खड़ा करनेवाला है. इस फंड का अभी तक का ट्रैक रिकार्ड बहुतही बेहतरीन रह चुका है. यह फंड आपको किस तरह 50 हजार रुपये के 19 लाख रुपये देगा वह हम विस्तार से नीचे जानने की कोशिश करेंगे.

एसबीआई मैग्नम मीडकैप फंड एक ऐसा बेहतरीन फंड है जो मिडकैप कॅटेगरी के कंपनियों में निवेश करता है. शेअर मार्केट में लिस्टेड कंपनीओ में से जो कंपनीया 5 हजार से 20 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैप के बीच में आती है उन्हें मीडकैप कंपनीया कहा जाता है. इन कंपनी में अच्छी ग्रोथ कॅपेसिटी होती है और स्मॉलकॅप कि तुलना में रिस्क भी थोड़ा कम होता है.

Read Also: 500 रुपये का इन्स्टंट लोन देंगी यह 500 Rs Loan App, अभी करें अप्लाई और उठाये लाभ

SBI Magnum Midcap Fund का ट्रैक रिकार्ड

SBI के इस जादुई फंडने अभी बहुतही शानदार रिटर्न्स दिये है और इसका कुछ सालों का ट्रैक रिकार्ड काफी दमदार रहा है. इस म्युचुअल फंडने पिछले एक साल में लगभग 35% के रिटर्न्स दिये है जो कि शेअर बाजार से भी कमाना मुश्किल है. इसके साथ ही इस फंडने पिछले 2 सालों में भी 21% के बहुत ही बेहतरीन रिटर्न्स दिये है.

यह तो हो गयी शॉर्ट टर्म कि बात लेकिन एसबीआई मैग्नम मीडकैप फंडने पिछले 5 सालों में भी 21% के काफी अच्छे रिटर्न्स दिये है. बात जब अभी तक के रिटर्न्स कि आती है तो भी यह फंड खरा सोना उतरता है और 20% के रिटर्न्स देता हुआ देखने को मिलता है.

NAV और Fund Size

किसी भी म्युचुअल फंड का NAV (Net Asset Value) यानी की एक युनिट खरीदने के किमत यह होती है. एसबीआई मैग्नम मीडकैप म्युचुअल फंड की NAV अभी लगभग 200 रुपये ट्रेड होती हुई देखने को मिलती है.

फंड साईज का मतलब यह होता है कि इस फंड कि टोटल वैल्यू अभी कितनी है. जैसे कि अगर फंड की साईज कम होती है तो उसमें थोड़ा रिस्क होता है. इस फंड कि कुल फंड साईज 12550 करोड़ रुपये है, जो कि इसे एक बड़ा फंड बनाती है.

Read Also: PhonePe Personal Loan: 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन देगा अब आपका फोनपे, अभी ऐसे करें आवेदन

50 हजार के कैसे बनेंगे 19 लाख ?

एसबीआई मैग्नम मीडकैप फंड में अगर आप एक हि बार 50 हजार रुपये 20 साल के इनवेस्ट कर के छोड देते हैं. तो आपको यकीन भी नहीं होगा कि यह 50 हजार 20 सालों में सिधे 19 लाख बन जाते हैं. चलिए तो इसका कैलकुलेशन कैसे होगा उसे समझते हैं.

अगर आप SIP के Lumpsum calculator में जाते हो और वहाँ पर 50000 कि लंपसम इनवेस्टमेंट 20 सालों के लिए करते हो और 20 साल का टर्म चुनते हो तो आपके 50 हजार सिधे 19,16,880 रुपये बन जाते हैं. यह जानकर आपको थोड़ा आश्चर्य लगेगा लेकिन अगर आपने सन 2004 में अगर 50 हजार एसबीआई मैग्नम मीडकैप फंड में इनवेस्ट किये होते वह 2024 में इतने ही बने हुए देखने को मिले होतें. यह तो हो गयी हिस्ट्री लेकिन अभी भी भविष्य का समय आपके हाथ में है.

Leave a Comment