Retirement Plan: एक वक्त के लोग थे जो अपनी पुरी जिंदगी यानी कि 58 साल तक नौकरी करते थे और आखिरी में रिटायर होते थे. लेकिन अब लोगों के बीच एक नया ट्रेंड उभर कर आ रहा है जिसे फायर मतलब Early retirement कहते हैं. कोई आयु के 50 साल में तो कोई 40 साल में ही रिटायर होकर बाकी कि जिंदगी का आनंद लेना चाहता है. इसके लिए अपनी नौकरी अपना संसार करते हुए, सभी समस्याओं से झुजते हुए Retirement Plan करना बहुत जरूरी है.
जो लोग अपनी रिटायरमेंट प्लान नहीं करते उन्हें जीवन के आखिरी समय काफी ज्यादा पैसों कि समस्याओं का सामना करना पड सकता है और ऐसे समय में आपका शरीर भी आपको साथ नहीं देता. चलिए तो फिर आज हम आपको 3 करोड़ का कॉर्पस बना कर कैसे रिटायरमेंट प्लान करना है उसके बारें में समझाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए हम SIP के जरिये कैसे, किस तरह और कितने वक्त में अपना कॉर्पस बना सकते है वह देखेंगे.
Read Also : FD : एसबीआय और HDFC बैंक ने दिया नए साल का तौफा, इतने बढ़ा दिए FD के इंटरेस्ट रेट
एसआईपी शुरू करे
अगर आप अभी 25 साल के है और आप को अभी नयी नयी नौकरी लगी है तो आप अभी से एसआयपी म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू करें. अगर आप यह सिर्फ 20 साल भी एसआयपी में टिके रहते हैं तो आपके पास आसानीसे 3 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड जमा हो जायेगा. आपके आयु के यह 20 साल हि यानी कि सिर्फ 45 के उम्र में आप फायनान्सिअली फ्री हो जाओगे और सिर्फ इन तीन करोड़ के ब्याज पर 3 पिडिओं को सेट कर दोगे.
SIP के रिटर्न्स
आज तक के SIP रिटर्न को देखा जाये तो अलग अलग म्युचुअल फंडने 12 से 20% तक के शानदार रिटर्न दिये है. एसआईपी के यह रिटर्न्स बैंक एफडी 6-7% से दुगने देखने को मिलते हैं. हालांकि एसआईपी के रिटर्न्स शेअर मार्केट के चढाव उतार का सामना करते रहते हैं लेकिन फिर भी हमें कम से कम 12% का रिटर्न तो कैसे भी मिलता हि है. आज हम इसी 12% को बेस बना कर कैसे आपके 3 करोड़ रुपये जमा होंगे उसे देखेंगे.
Read Also : Types of SIP: करोड़ो की संपत्ति कमानी है SIP से? जानिए यह SIP प्रकार और करिये अभी इन्वेस्टमेंट्स
SIP के फायदे
- SIP में आपकी एक फिक्स सेविंग एक फिक्स तारिक को जमा होती रहती है, जिसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा.
- SIP यह एक अनुशासित और स्मार्ट इनवेस्टमेंट का तरीका है.
- एसआईपी में आपका पैसा मार्केट हर उतार चढ़ाव में लगता है जिसके वजह से आपको एक बेस्ट एवरेज प्राइज मिलता है.
- 20 साल तक हर महीने इनवेस्टमेंट जमा होती रहने के कारण आपको चमत्कारी कंपाउंडीग देखने को मिलती है.
- एसआईपी शुरू करते समय हि हम 3 करोड़ का गोल रखकर अपनी इनवेस्टमेंट शुरू करते हैं तो अपना गोल 20 साल से पहले ही पुरा हो सकता है.
- SIP का यह भी एक बडा फायदा है कि आप बहुत कम राशि जैसे कि 100 रुपये या 500 रुपये से भी इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते है.
कैसे बनाये 3 करोड़
जैसे कि हमने देखा कि अगर आपकी उम्र 25 साल हैं और आप 20 साल तक निवेश करते हैं. 20 साल निवेश करके 3 करोड़ का रिटायरमेंट फंड जमा करने के लिए आपको 31 हजार रुपये की मंथली एसआईपी शुरू करनी होगी. अगर आप 20 साल तक यह एसआईपी शुरू रखते हैं तो आपके लगबग 74 लाख रुपये इनवेस्ट हो जायेंगे.
आपके इस 74 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट आप 12% से भी ग्रो करते हुए 20 साल देखते हैं तो आपका यह पुरा कॉर्पस 3 करोड़ 10 लाख रुपये का हो जाता है. 12% के इस रिटर्न को अगर आप सिर्फ 3% से बढा कर 15% करते हैं तो आपके पास 4.7 करोड़ का अच्छा खासा रिटायरमेंट फंड जमा हो जायेगा. इस 3 करोड़ का सिर्फ बैंक एफडी 7% ब्याज भी देखें तो आपको सालाना 21 लाख यानी देड लाख रुपये से भी ज्यादा कि सैलरी आपको घरबैठे मिलेगी.