RBI Rules: बढ़ते ऑनलाइन लोन और फ्रॉड को देखते हुए नए साल के शुरुआत में RBI ने पर्सनल लोन के नियमों बहुत ज्यादा सख्त कर दिया है. अब आम लोगों को एक साथ ज्यादा पर्सनल लोन नहीं मिलनेवाले है. अगर आपको एक दो से ज्यादा पर्सनल लोन चाहिए तो आपको भारतीय रिजर्व बैंक के सख्त नियमों का सामना करना पड़ेगा.
रिजर्व बैंकने अगस्त 2024 में जारी किये नियमों को लागु करने के लिए कुछ अवधी दिया था, जो की अब 1 जनवरी 2025 को ख़त्म हो गया है. अब 1 जनवरी 2025 से सभी नए नियमों को लागु किया जानेवाला है. जिसके वजह से सभी को ज्यादा पर्सनल लोन लेने में दिक्कते आनेवाली है.
Read Also: Fixed Deposit के बढ़ा दिए इंटरेस्ट रेट, पंजाब नेशनल बैंकने दिया ग्राहकों को नए साल का तोहफा
क्या है नए RBI Rules
RBI के नियमों के अनुसार अब सभी लोनधारकों के ट्रांज़ैक्शन, EMI और लोन राशी संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी Credit ब्यूरो को हर 15 दिन को दी जाएगी. यह जानकारी पहले हर महीने को यानी की 30 दिनों बाद देना पड़ती थी. ज्यादा बार सभी रिकॉर्ड अपडेट होने की वजह से लोनधारको को 1 से ज्यादा पर्सनल लोन कम अंतराल पर लेने को दिक्कते आनेवाली है. RBI ने यह नियम जारी करने के पीछे की वजह यह है की इससे लोगोंकी क्षमता ना होनेपर उनको ज्यादा लोन नहीं दिए जायेंगे और बैंकोंके लोन डूबने के चान्सेस और कम हो जायेगे.
मार्किट के दिग्गज लोगों ने यह कहा है, अलग अलग पर्सनल लोन होने के कारन लोनधारको के EMI डेट भी अलग अलग देखने को मिलते है. पहले के 30 दिनों के रिपोर्ट के मुकाबले यह 15 दिवसीय रिपोर्ट चक्र काफी इफेक्टिव होनेवाला है. इस कम अवधि के कारन लोनदाताओं के पास अब लोन जारी करने के लिए और सटीक जानकारी मिलनेवाली है.
अधिक उधार पर लगाम
RBI के इस नए नियम के वजह से अब कैपेसिटी ना होनेपर ज्यादा उधार लेनेपर थोड़ा लगाम लगनेवाला है. एसबीआई के चेयरमैन सी.एस. सेट्टीजीने अपनी एक राय बताते हुए कहा की लोग अलग अलग पर्सनल लोन लेनेवाले लोग हमेशाही उसके रिटर्न करते समय काफी अटक जाते है. उन्होंने कहा की इस लगातार अपडेट की वजह से लोगों के लोन कैपेसिटी और सभी जानकारी के बारे में और सटीक जानकारी मिलेगी, और इसके वजह से अधिक उधार देने पर थोड़ा लगाम जरूर लगेगा.
अब नियमों के अनुसार अलग अलग डेट्स पर EMI भरनेवाले सभी लोनधारको को अब 2 वीक के अंदर उनकी वित्तीय ट्रांज़ैक्शन दिखाई देनेवाली है. जिसकी वजह से लोनदाताओं को अब ज्यादा सटीक जानकारी मिलेगी और वह ज्यादा पर्सनल लोन देने के बारे में और सटीकता से सोच सकेंगे.
Read Also: SIP: इस म्यूच्यूअल फंड में की होती SIP तो 1000 देकर बन जाते 2 करोड़ रुपये, जानिए यह खास फंड