Post Office के ब्याज दरों में 1 जनवरी 2025 से हुए बडे बदलाव, SBI को भी छोडा पीछे

नए साल के अवसर पर यह और एक बड़ी खुशखबरी Post Office ने जनता को दी है. पोस्ट ऑफिस की तरफ से अब आपको 8.2% तक का ब्याज और वह भी एकदम सुरक्षित निवेश के माध्यम से मीलनेवाला है. चलिए तो फिर आज हम पोस्ट ऑफिस के अलग अलग योजनाओं में आपको कितने ब्याज दर और रिटर्न मिलेंगे उसके बारे में जानते है.

जैसे की हम जानते है की आप इनकम टैक्स की नजर से देखे या फिर सुरक्षा की नजर से देखे दोनों तरफ से पोस्ट ऑफिस इन्वेस्टमेंट भारत के लोगों की पहली पसंद रही है. इसमें और तड़का लगाते हुए अब 1 जनवरी 2025 से पोस्ट ऑफिसने इन योजनाओं के ब्याज दरों में कुछ अच्छे बदलाव किये है. चलिए तो फिर उन सभी योजनाओं के नए ब्याज दरों के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है.

Post Office की नई ब्याज दरें

नए साल के अवसर पर 1 जनवरी 2025 से निचे दिए गए बचत योजनाओं के ब्याज दरों में पोस्ट ऑफिसने कुछ बढ़ोतरी की है जिसे हम निचे जानने की कोशिश करते है.

  • मासिक इनकम खाता : 7.4% / Year
  • NSC – राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र : 7.7% / Year
  • PPF – पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड : 7.1% / Year
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट : 4% / Year
  • 1 वर्ष का फिक्स्ड डिपाजिट : 6.9% / Year
  • 2 वर्ष का फिक्स्ड डिपाजिट : 7.0% / Year
  • 3 वर्ष का फिक्स्ड डिपाजिट : 7.1% / Year
  • 5 वर्ष का फिक्स्ड डिपाजिट : 7.5% / Year
  • सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट : 8.2% / Year

इन सभी आकर्षक ब्याज दरों की वजह से पोस्ट ऑफिसने SBI को भी पीछे छोडा है. इन नयी ब्याज दरों की वजह से अब पोस्ट ऑफिस में भीड़ जरूर बढ़नेवाली है और लोगोंको अच्छा लाभ भी होनेवाला है.

Read Also: नए साल में होंगे UPI Payment में यह बड़े बदलाव, अभी जानिए नहीं तो होगा नुकसान

Post Office सेविंग अकाउंट

पोस्ट ऑफिस का यह एक सिंपल अकाउंट है जिसमे आपको जिसमे आप आपका पैसा पार्क कर सकते है और उसपर आपको 4% का ब्याज भी दिया ज्याता है. यह अकाउंट खोलने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये के जरुरत पड़ती है. इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को मिलनेवाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता.

फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट

पोस्ट ऑफिस में आपको आपके अवधि के अनुसार पैसों को डिपाजिट करने की सुविधा मिलती है. जिसमे से अगर आप एक साल का फिक्स डिपाजिट करते है तो आपको 6.9% ब्याज मिलता है. लेकिन अगर आप 5 साल का फिक्स्ड डिपाजिट करते है तो आपको 7.5% का अच्छा इंटरेस्ट भी दिया जाता है.

सीनियर सिटीजन बचत योजना

सीनियर सिटीजन को पोस्ट ऑफिस में स्पेशल लेवल की सवलत दी जाती है जिसकी वजह से उन्हें टैक्स बचत के साथही ब्याज दरों में भी फायदा मिलता है. सीनियर सिटीजन को 8.2% का सबसे ज्यादा ब्याजदर और टैक्स में छूट भी प्रदान करती है.

मासिक इनकम खाता योजना

अगर आप आपके निवेशपर एक फिक्स मासिक इनकम कमाना चाहते है तो आपको मासिक इनकम खाता योजना बहुत लाभदायक है. इसमें आपको 7.4% का अच्छा ब्याज दर मिलता है और इस योजना का फायदा आप कम से कम ₹1,000 के निवेश के साथ भी ले सकते है.

NSC – राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

टैक्स सेविंग में बड़ा योगदान देनेवाला NSC प्रमाणपत्र सभी लोगों की पहली चॉइस होती ही आ रही है. इस योजना में आपको आपके इन्वेस्टमेंट को 5 साल के लिए लॉक करना पड़ता है जिसपर पोस्ट ऑफिस अब 7.7% तगड़ा ब्याज दर दे रहा है.

PPF – पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड

सबसे ज्यादा टैक्स बचत कराके देनेवाला और आखरी में मिलनेवाले रिटर्न पर जीरो टैक्स लगनेवाली यह एक बहुतही बेहतरीन पोस्ट ऑफिस स्कीम है. इस स्कीम में आपको 15 वर्ष के लम्बे टर्म के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है जिसपर आपको 7.1% का तगड़ा ब्याज मिलनेवाला है.

Read Also: Post Office के ब्याज दरों में 1 जनवरी 2025 से हुए बडे बदलाव, SBI को भी छोडा पीछे

Leave a Comment