PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार देश को प्रदुषण मुक्त कराने के लिए कुछ दिनों से सौर ऊर्जा पर बहुत ज्यादा काम करती देखने को मिल रही है. सरकारने सौर उर्जा के तहत बहुतसी स्किम भी निकाली लेकिन उसका ज्यादा फायदा नही हुआ. लेकिन इन सभी समस्याओं का अभ्यास करने के बाद अब सरकारने सभी लोगों को Free Solar देने का निर्णय लिया है.
पीएम सुर्य घर योजना के तहत अलग अलग सोलर पैनल कैपेसिटी के अनुसार Subsidy प्रदान कि जाती है. तीन प्रकार के सोलर पैनल कि सबसिडी नीचे दि गई है.
- 2 किलोवॉट तक के सोलर पैनल – ₹30,000
- 2 से 3 किलोवॉट के सोलर पैनल – ₹48,000
- 3 किलोवॉट के ऊपर के सोलर पैनल – ₹78,000
लेकिन आज हम नयी योजना और घोषणा के बारे में जानेंगे जिसके तहत आपको यह सोलर पैनल बिलकुल फ्री मिलनेवाले है.
Read Also : Tata Capital Personal Loan 2025: 10 लाख तक का इन्स्टंट पर्सनल लोन, ऐसे उठाये लाभ
Pm Surya Ghar Yojana न्यूज़
भारत सरकार के New & Renewable Energy मंत्रीमंडलने एक नई घोषणा और गाइडलाइन जारी किये है जिसके तहत अब सभी को फ्री सोलर मिलने वाला है. इसका मतलब अब इस योजना के तहत आपको कोई भी पैसा न भरते हुए फ्री में सोलर मिलेगा. लेकिन यह आपको कौन और कैसे देगा इसके लिए दो गाइडलाइन्स को सरकारने जारी किया है.
Pm Surya Ghar Yojana न्यु गाइडलाइन्स
लोगों को सोलर पॅनल के प्रेरीत करने के लिए भारत सरकारने 2 नयी गाइडलाइन्स को जारी किया है. यह गाइडलाइन्स यानी कि 2 पेमेंट मॉडल है, जिसके तहत आपको फ्री में सोलर पैनल मिलनेवाले है. इसमें से पहला मॉडल है RESCO मॉडल और दुसरा मॉडल है ULA मॉडल.
RESCO मॉडल
RESCO का मतलब है Renewable Energy Service Company. इसका मतलब इस मॉडल में कोई भी थर्ड पार्टी कंपनी आपको अपने घर पर फ्री में सोलर बिठा कर देंगी. जिसके लिए आपको इनस्टॉलेशन के लिए कोई भी पैसा देने की जरूरत नही है. लेकिन शुरूआती में आपको इस कंपनी को सस्ते दामोंवाला बिजली बिल भरना होगा.
इसके वजह से सरकार का प्रदुषण मुक्त भारत और सोलर एनर्जी में बढोतरी यह दोनों उद्देश्य पुरे होंगे और आपको भी Free में लाभ मिलेगा.
Read Also : 500 रुपये का इन्स्टंट लोन देंगी यह 500 Rs Loan App, अभी करें अप्लाई और उठाये लाभ
ULA मॉडल
ULA का मतलब है Utility Led Aggregation. इस मॉडल के तहत बिजली कंपनिया या फिर सरकारी कंपनीया आपके घरों पर फ्री सोलर पैनल लगवाती है. इस मॉडल में भी आपको कोई भी पैसा नहीं देना है लेकिन सस्ते रेटवाला लाइटबील भरना होगा.
बजट और नयी प्रणाली
भारत सरकारने इस योजना के तहत 100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. सरकारने इन दोनों मॉडल में PSM यानी पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म और CFA यानी सेंट्रल फाइनेंशियल असिस्टेंस कि व्यवस्था भी कि हैं. इसके वजह से आपको इन मॉडल में भी सबसिडी का उच्चतम लाभ मिल सकेगा.
भारत सरकार के यह दोनों नये ऑप्शन, Budget और सबसिडी इस नये साल में जरूर एक सोलर क्रांति लेकर आयेंगे ऐसा अंदाज जताया जा रहा है. इसमें आपका भी सहभाग आप जरूर दिजिए.