PhonePe Personal Loan: 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन देगा अब आपका फोनपे, अभी ऐसे करें आवेदन

PhonePe Personal Loan: आज के महंगाई के दौर में किसी भी व्यक्ति को अगर कोई समस्या आती है तो पैसों कि जरूरत तो पडती ही है. ऐसे वक्त में दोस्त बनके अब आपका फोनपे ऐप हि आपकी मदद करनेवाला है. अब फोनपे ऐप आपको घरबैठे 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन बीना किसी गारंटी के देता है. चलिए तो फिर आज हम Phonepe पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

Read Also : Retirement Plan: 3 करोड़ का कॉर्पस लेकर होना है रिटायर? बस हर महीने करना होगा ऐसे निवेश

PhonePe Personal Loan

फोन पे लोन के लिए आपके स्मार्टफोन में सबसे पहले फोन पे का ऐप होना जरूरी है. इस ऐप को खोलने के बाद उसमें आपको Loan यह ओप्शन मिलेगा जिसके उपर आपको क्लिक करना है. उसके बाद आपको मांगी गयी सभी जानकारी और आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करना है. इस तरह आपकी KYC प्रक्रिया पुरी हो जायेगी.

एक बार आपने यह प्रक्रिया पुरी कर दि तो फोन पे आपकी सभी जानकारी को Verify करता है और आपको आपके CIBIL के हिसाब से लोन ऑफर करता है. जैसे ही आप इस लोन के ऑफर को Accept करते हो वैसे ही अगले कुछ घंटे में या फिर ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे में आपके बैंक खाते में लोन कि राशि जमा हो जाती है.

ब्याज और EMI

फोन पे ऐप आपको आपके CIBIL स्कोर के हिसाब से लोन और उसका ब्याज ऑफर करता है. अगर आपका सिबिल स्कोर थोड़ा खराब है तो आपको थोड़ा ज्यादा ब्याज भरना पड सकता है. एक बार लोन जमा होने के बाद आपको EMI के माध्यम से हर महीने पैसे भरने होंगे. यह एक ओटोमैटिक कटौती की प्रक्रिया होती है जिसके लिए आपको सिर्फ आपके बैंक खाते में ईएमआई का पैसा रखना पडता है.

Read Also : नये साल में PPF Vs Sukanya किसमें करें इनवेस्टमेंट, जानिए लेटेस्ट ब्याज दर

Phonepe Loan के फायदे

फोन पे से लोन लेने के आपको कयी सारे फायदे देखने को मिलते हैं जैसे कि घरबैठे अपने मोबाइल फोन से आपको लोन के पैसे मिल रहे हैं. इस लोन के लिए आपको किसी बैंक या दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आपको किसी डाक्यूमेंट्स कि फाईल बना कर दर दर भटकने कि जरूरत नहीं है. फोन पे आपको बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कुछ हि घंटे में घरबैठे लोन दे देता है.

Phonepe Loan ऑफर

फोन पे आपको आपके जरूरत के अनुसार अलग अलग लोन ऑफर देता रहता है. उदाहरण के लिए अगर आपको 2 लाख का लोन चाहिए तो फोन पे ऐप में आपको 11% का ऑफर दिखाई दे सकता है. इस ऑफर को आपको Accept करना है और उसके बाद 24 से 48 घंटे में सिधे आपके अकाउंट में 2 लाख रुपये जमा हो जायेंगे.

Leave a Comment