Mutual Fund SIP: म्यूचुअल फंड में पैसे लगाकर करोडपति बनने का सपना तो आज के सभी Gen Z देख रहे हैं. ऐसे में अगर ऐसा कहें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में आपका पुरा पैसा डुब भी सकता है, तो यह बात आपको जरूर चौका देगी. लेकिन यह बिलकुल सही बात है, अगर आप नीचे दिए गए 5 मिस्टेक को बार बार करते हैं तो आपका पुरा पैसा डूब भी सकता है.
चलो तो फिर आज हम Mutual Fund SIP में किये जाने वाले 5 महत्वपूर्ण मिस्टेक को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं. ताकी आपका पैसा काफी फास्ट कंपाउंड होकर करोड़ों कमा कर दे.
Read Also : खराब Credit Score होने पर भी मिलेगा लोन, EMI भरने की भी नहीं है जरूरत
SIP Fund का चुनाव
आजकल लोग इनवेस्टमेंट के बारे में भी गपशप करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में दोस्तने जो SIP Fund में इनवेस्ट किया है उसमें हि सभी SIP करते रहते हैं. लेकिन रिस्क और ट्रैक रिकार्ड को जाने बगैर किसी भी फंड में बिलकुल भी निवेश ना करे. इसके लिए अगर आर्थिक सलाहकार कि मदद लो सबसे अच्छा है.
SIP स्टॉप
दोस्तों कि हडबडी में SIP तो शुरू कर दि लेकिन उतनी तो हमारी कैपेसिटी हि नहीं है, ऐसा बहुतों के साथ होता है. एक बेहतर कंपाउंडींग की जादू देखनी है तो आपको 15 से 25 साल तक निरंतर निवेश करना जरूरी है. इस लिए पुरी तरह से Finance प्लानिंग करके हि SIP कि शुरुआत करें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है.
मोटे पैसों कि SIP
सैलरी 50 हजार और SIP 35 हजार ऐसा कभी भी मत करना. आपकी इनवेस्टमेंट पुरी तरह से Diversify होना बेहद जरुरी है. क्योंकि मार्केट बहुत बेरहम है, कभी कभी कयी साल ऐसे भी जा सकते है जब पैसा बढने का तो छोड़ो लेकिन हर एक SIP को वह नीचे गिरता हुआ देखने मिल सकता है. ऐसे में अगर आप आपके सैलरी का 50 से 70% पैसा SIP में डालते हैं तो आपको काफी बड़ा झटका लग सकता है.
Read Also : 50 हजार कि यह मशीन कमा कर देगी 1.5 लाख महीना, अभी शुरू करे Jaggery Production Business Idea
मार्केट के रंग
रोज सुबह शाम Mutual Fund ऐप को खोले बगैर आपको नींद नहीं आती है तो आप SIP से दूर हि रहीये. क्योंकि यह एक लॉन्ग टर्म गोल है जिसमें आपको मार्केट के कयी चढाव और उतार का सामना करना पडता है. ऐसे में आपको फंड में बदलाव, SIP को बंद करना ऐसे कोई भी निर्णय ना लेते हुए सिर्फ बने रहना है.
फंड Diversification
म्यूचुअल फंड SIP को आपको सिर्फ एक हि प्रकार के फंड में निवेश ना करते हुए एक बेहतरीन Diversification रखना है. इसके लिए आप अलग अलग फंड जैसे कि स्मॉलकैप, मीडकैप, लार्जकैप और डेट फंड इन सभी में आपके रिस्क प्लैनिंग के हिसाब से बने रहना है. जिसके वजह से आपको बेहतर रिटर्न मिलेंगे.