50 हजार कि यह मशीन कमा कर देगी 1.5 लाख महीना, अभी शुरू करे Jaggery Production Business Idea

Jaggery Production Business Idea: तगड़ा पैसा होगा तो हि बिजनेस होगा यह बात तो सभी लोगोंने गांठ बांध ली है. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आये है जिसमें आपको सिर्फ 50 हजार की मशीन लेकर लाखों रुपए महिने कमाने का मौका मिलने वाला है. इस बिजनेस में थोड़ा और Invest करके आप और ज्यादा कमाई और डिलरशीप भी कर सकते हो.

Read Also : नये साल में 70000 Loan Without Cibil Score पाने का मौका, अभी करे ऐसे आवेदन

न्यू बिजनेस आइडिया

आज कि नये जमाने की पिडी अब अपने तबियत और खान पान को लेकर कोरोना के बाद थोड़ी सतर्क तो जरूर हो गयी है. इसी कारण से मार्केट में शुगर कि मांग थोड़ी कम और जॅगरी यानी विशिष्ट आकार और शेप का गुढ इसके मांग में बढोत्तरी देखने को मिली है. जॅगरी का मार्केट तेजी से बढते हुए 2027 तक 107 बीलीअन Dollar तक पहुँचने कि संभावना जताई जा रही है.

इससे आपको बिजनेस को और ज्यादा मात्रा में ग्रो करने के विकल्प तैयार होनेवाले है. जॅगरी के कयी प्रोडक्ट्स है जिसमें से जॅगरी क्युब और स्नैक्स का मांग सबसे ज्यादा देखने को मिलती है.

बिजनेस का Future

इस बिजनेस में आगे चलकर मल्टिनैशनल कंपनिया और बड़े बड़े बिजनेस उतरने कि संभावना थोड़ी कम हि है. यह बिजनेस हमेशा हि एक लोकल और ग्राउंड लेवल Business रहनेवाला है. जिसकी वजह से आप अपने और ज्यादा युनिट बढ़ा कर ज्यादा कमाई कर सकते है.

ऐसे करें बिजनेस कि शुरुआत

सबसे पहले आपको Jaggery machine खरीदना होगी जिसकी किमत आपको लगभग 50 हजार रुपये पड सकती है. सबसे ज्यादा बेचे जानेवाले जॅगरी प्रोडक्ट्स का हि चुनाव करें और अपने बिजनेस को तेजी से बढाये. जॅगरी प्रोडक्ट्स यह एक लोकल प्रोडक्ट होने के कारण आपको सबसे पहले आपके ब्रांडींग पर ध्यान देना है. बेहतर क्वालिटी और पैकींग हि आपके बिजनेस को आसमान में पहुँचाने का राज है.

Read Also : Business Idea: घर ले आईये यह अमीर बनानेवाली सस्ती मशीन और छापीये 1 लाख महीना

कैसे बनाये Brand

  • अपने बनाये गए प्रोडक्ट्स को छोटि बड़ी दुकानों में और सुपर मार्केट में बेहतरीन डिस्काउंट के साथ हमेशा उपलब्ध कराये.
  • अपने प्रोडक्ट क्वालिटी और बेहतरीन पैकिंग पर सबसे ज्यादा खर्चा करें और वक्त वक्त पर सुधार भी करें.
  • एक बार सब सेट होने के बाद आपको डिस्ट्रिब्यूटर के नेटवर्क बनाने पर फोकस करना है. जिसके वजह से ही आपका जॅगरी बिजनेस सही मायने में बढेगा.

Profit और मार्जिन

जॅगरी प्रोडक्ट्स और इस तरह के बिजनेस में आपको काफी तगड़ा प्रॉफिट और Margin कमा सकते है. अभी का मार्केट ट्रेंड देखे तो आपको इस प्रकार के बिजनेस में 40 से 50% का नेट प्रॉफिट मिल सकता है. अगर बात ग्रॉस प्रॉफिट कि करें तो आप इसमें भी 80 से 95% तक का प्रॉफिट आराम से कमा सकते है.

Leave a Comment