Income tax 80c budget 2025: नए बजट में 80सी स्किम में किये जायेंगे यह बदल, अब नहीं देना पड़ेगा Tax

Income tax 80c budget 2025: नए साल में आनेवाले बजट का सभी मिडल क्लास वर्ग बहुत बेसबरीसे इंतजार कर रहा है. इतने में अभी मार्किट में कई खबरे सुनने को आ रही है जिसके बारे में क्या सच्चाई है उसके बारे में आज समझने की कोशिश करनेवाले है. आनेवाले नए बजट में 80C के छूट में बड़े बदलाव होने की संभावना है. सभी टैक्सपेयर अभी तक 80सी स्किम के तहत 1.5 लाख तक की छूट ले सकते थे.

80C सेक्शन के तहत सभी टैक्सपेयर अलग अलग प्रकार का डिडक्शन दिखा सकते है जिसमे Term इन्शुरन्स, LIC, PPF, लॉन्ग टर्म की FD, PF, बच्चों की टूशन फीस इनके जैसे और भी कुछ डिडक्शन का समावेश होता है. लेकिन सरकारने इसकी लिमिट सिर्फ 150000 रुपये ही तय की गयी थी. इसके साथही अगर पिछला हिस्ट्री देखे तो कई सालोंसे इसमें कोई बदलाव भी नहीं किया है. लेकिन इस 2025 के नए साल के बजट में कुछ बड़े बदलाव जरूर होनेवाले है जिसके बारे में हम अभी विस्तार से समझने की कोशिश करते है.

Read Also: SBI New scheme: एसबीआय की 2 नयी योजना हो गयी लॉन्च जानिए कितना मिलेगा ब्याज

क्या होंगे बजट 2025 में बदलाव

  • 2025 के आनेवाले बजट में इन्शुरन्स प्रीमियम को 80C के आलावा नयी लिमिट निर्धारित करने की संभावना दिग्गजों द्वारा जताई जा रही है.
  • आनेवाले नए बजट में टर्म इन्शुरन्स और हेल्थ इन्शुरन्स को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्रालय कुछ नए निर्णय लेने पर विचार कर रही है.
  • मार्किट के कुछ नामांकित न्यूज़ पोर्टल के हिसाब से 80C की लिमिट 1.5 लाख को बढाकर सरकार 3 लाख करनेवाली है. जिसके वजह से लोगों के इन्वेस्टमेंट बढ़ेगी और सभी टैक्सपेयर को एक बहुत बड़ी राहत मिलनेवाली है.

इन तीन बड़े निर्णयों पर विचार विनिमय होने के बाद और प्रस्ताव मंजूर होने के बादही निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को नया बजट प्रस्तुत करेगी. ऐसा कहने को आ रहा है की इस बार मोदी सरकार आम नागरिकों के हित में ही नया बजट प्रस्तुत करेंगी. लेकिन अभी इन निर्णयों के बारे में कन्फर्म कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

फिर भी अगर आप अपने टैक्स सेविंग के बारे में सोच रहे तो आपको इस बजट के जारी होने तक जरूर रुकना चाहिए. इस बजट का मुख्य निर्णय 80C में टैक्स छूट होने की संभावना है. चलिए तो फिर अब हम 80C सेक्शन और इंवेस्टमेंट्स के बारे में अधिक जानकारी जानने की कोशिश करते है.

Read Also: RBI Rules: आरबीआईने सख्त कर दिये पर्सनल लोन के नियम, अब एक साथ नहीं मिलेंगे ज्यादा लोन

क्या है 80C ?

सेक्शन 80C यह स्कीम वह टैक्स सेविंग स्कीम है जिसके जरिये आप 1.5 लाख रुपये तक की इन्वेस्टमेंट दिखा कर अपना इनकम कम दिखा सकते है और बाकीके इनकम पर ही आपको टैक्स भरना पड़ता है या फिर वह माफ़ हो जाता है. 80C स्कीम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को इन्वेस्टमेंट और सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित करना यह है. 80सी स्कीम में आपको कोनसे बचत और इन्वेस्टमेंट के ऑप्शन देखने को मिलते है उसके बारे में हम निचे जानने की कोशिश करते है.

1. इंवेस्टमेंट्स : 80C की छूट पाने के लिए आप अलग अलग माध्यम से इन्वेस्टमेंट कर सकते है जिसमे आगे दिए गए इन्वेस्टमेंट ऑप्शन का समावेश होता है.

  • ELSS म्यूच्यूअल फंड – इसमें 3 साल का लॉक-इन होता है.
  • NSC यानी की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
  • 5 साल की टैक्स सेविंग FD
  • सुकन्या समृद्धी योजना – SSY
  • ULIP बिमा योजनाएं
  • SCSS यानि की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
  • NPS – नेशनल पेंशन स्कीम
  • EPF – आपके नौकरी में कटौती किया जानेवाला PF

2. एक्सपेंसेस : सिर्फ इन्वेस्टमेंट ही नहीं बल्कि आप आपके कुछ खर्चों को भी 80C में क्लेम कर सकते है. जिसमे निचे दिए गए कुछ खर्चों का समावेश है.

  • बच्चों के स्कूल या टूशन की Tution Fees
  • होम लोन का प्रिंसिपल
  • जीवन बिमा का प्रीमियम

Leave a Comment