HDFC Plot Loan: घर खरीदने के लिए तो आपको कयी बैंक और NBFC आपको बहुत आसानी से होम लोन प्रदान करते हैं. लेकिन बात जब अपनी इच्छा का प्लॉट खरिदने कि आती है तब लोन के लिए दिक्कतें शुरू होती है. लेकिन आज हम आपके इसी समस्या का हल HDFC Plot Loan कि मदद से लेकर आये है.
एचडिएफसी बैंक आपको प्लॉट लेने के लिए भी बहुत आसानीसे लोन प्रदान करता है. चलो तो फिर आज हम 20 लाख का Plot loan 15 साल के लिए कैसे मिलता है, क्या है प्रक्रिया, जरूरी डाक्यूमेंट्स, ईएमआई और पात्रता इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
EMI कैलकुलेशन
किसी भी प्रकार का लोन हो आपकी जो EMI है वह आपकी लोन राशि और टेन्युअर के उपर निर्भर होता है. इसी तरह HDFC Plot लोन कि ईएमआई भी आपके लोन और कालावधि के उपर ही निर्भर होती है. उदाहरण के लिए अगर हम 20 लाख का लोन 15 साल के लिए लेते हैं.
तो आपको कुल 8.75% का वर्तमान ब्याज दर प्लॉट लोन पर देना होगा. इसके हिसाब से आपको कुल 18,500 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी. इस ईएमआई में बैंक के बदलते ब्याज दर के अनुसार थोड़ा बदल हो सकता है.
Read Also : Bank of Baroda Personal Loan 2025: 10 लाख का पर्सनल लोन सिर्फ 10 मिनट में, अभी करें अप्लाई
प्लॉट लोन ब्याज दर
HDFC Plot Loan का सद्य बाज दर 8.75% देखने को मिलता है. इस ब्याज दर में बैंक RBI के रुल्स के हिसाब से बदल कर सकता है. यह ब्याज दर पुरी तरह से आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर होता है.
अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे बेहतर है तो बैंक आपको कम ब्याज दर पर प्लॉट लोन देता है. लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री खराब है तो आपको ज्यादा ब्याज भी भरना पड सकता है.
HDFC Bank प्लॉट लोन पात्रता
- HDFC Bank से प्लॉट लोन लेने के लिए आपको निचे दिये गये कुछ महत्वपूर्ण पात्रताओं को पुरा करना होगा.
- प्लॉट लोन के लिए आवेदन करनेवाले व्यक्ति की उम्र 21 से 65 साल के बीच होना अनिवार्य है.
- आपकी इनकम स्टेबल होना चाहिए इसके लिए आपको नौकरी करते होगे तो सैलरी स्लिप और अनुभव दिखाना होगा.
- अगर आप कोई व्यापारी या बिजनेस करते हैं तो आपको ITR कि कॉपी दिखानी होगी.
- अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा यानी कि 750 के आसपास है तो आपको जल्दी लोन मिलता है.
- आखिरी में जो प्लॉट आप खरीदना चाहते हो उस प्लॉट के सभी लिगल डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है.
जरूरी दस्तावेज
HDFC Plot Loan के लिए आपको निचे दिये गये सभी जरूरी दस्तावेजों को उपलब्ध करा कर लेना होगा.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रुफ जैसे कि लाईट बील, पासपोर्ट
- सैलरी स्लिप या आयटिआर
- प्लॉट कि रजिस्ट्री
- प्लॉट के सभी लिगल डाक्यूमेंट्स
- क्रेडिट रिपोर्ट
Read Also : Small Business Idea: यह स्मॉल मशीन कमा कर देगी आपको 90 हजार महीना, फिर भी डिमांड नहीं होगी पुरी
HDFC प्लॉट लोन के फायदे
- HDFC बैंक आपको बेहद किफायती और मार्केट से कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करती है.
- यह बैंक आपको आपके रिक्वायरमेंट के हिसाब से 20 लाख या उससे अधिक का भी लोन आपके इच्छा के अवधि के अनुसार प्रदान करती है.
- आपको प्लॉट लोन बेहद तेज और ऑनलाइन तरीके से भी मिलता है.
- प्लॉट लोन के इंटरेस्ट के उपर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिल सकता है.
- अगर आप चाहते हो या फिर आपके पास कुछ लंपसम राशि आती है तो आप कभी भी लोन का पार्ट पेमेंट कर सकते है या लोन को चुका भी सकते है.
Online आवेदन प्रक्रिया
- HDFC बैंक Plot Loan के लिए आप घरबैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी पुरी स्टेपवाईज प्रोसेस आपको नीचे विस्तार से दि गयी है.
- सबसे पहले HDFC बैंक कि अधिकारीक वेबसाइट पर जाईये और लोन के विकल्प को चुनिए.
- उसके बाद Plot Loan के विकल्प का चुनाव करें.
- Plot Loan का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसे आपको बिना कोई गलती करें भरना है.
- Form को पुरा भरने के बाद आपको सभी पुछे गये जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है.
- सभी प्रोसेस पुरी होने के बाद आखिरी में आपको फॉर्म को Submit कर देना है.
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके सभी डिटेल्स को बैंक के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है और आपकी लोन राशि को आपके बैंक खाते में जमा किया जाता है.