Flexi Personal Loan: पर्सनल लोन के बारे में तो सभी को पता है हि लेकिन बात जब फ्लेक्सी पर्सनल लोन की आती है तब थोडा कन्फ्यूजन शुरू होता है. फ्लेक्सी पर्सनल लोन एक Credit Card के जैसे काम करता है जितना पैसा आप निकाले उतने के उपर हि आपको ब्याज भरना होगा. जिससे आपका अच्छा खासा ब्याज बचता है.
उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी काम के लिए 5 लाख रुपये का Loan लगनेवाला है. यह काम कुछ महीनों तक चलेगा और ऐसी संभावना है कि 4 लाख में हि आपका काम पुरा हो जाये. ऐसे में यह लोन प्रकार आपको 5 लाख के पर्सनल लोन का अप्रुवल तो देगा लेकिन आप इसमें से लोन राशि को जैसे लगेगा वैसे 1 लाख, 2 लाख ऐसे ले सकते हो.
Read Also : 50 लाख तक का ऑनलाइन लोन देगा Bajaj Finserv Market Personal Loan Apply 2025, अभी करे अप्लाई
इस लोन राशि पर आपको जितने समय के लिए पैसे इस्तेमाल किये है उतने पर हि ब्याज लगता है. जिसके वजह से आपके ब्याज में बेहद अच्छी सेविंग हो जाती है.
Flexi Personal Loan के फिचर्स
- एक बार लोन राशि को अप्रुवल मिल गया तबसे आप आपकी जरूरत के अनुसार लेंडर से लोन राशि Withdrawal कर सकते है.
- अगर आप के पास कहींसे पैसे आते है तो आप Flexi Loan का रिपेमेंट कभीभी कर सकते है.
- एक बार फ्लेक्सी लोन अप्रुवल होने के बाद उसी अप्रुवल लिमिट के बीच आप कितने भी बार जरूरत के अनुसार पैसे निकाल सकते है.
- आपके फ्लेक्सी लोन अप्रुवल पर नहीं बल्कि जितनी राशि आपने Withdraw कि है उतने पर हि आपको ब्याज लगता है.
- इस प्रकार के लोन में आपको किसी कोलॅटरल या फिर किसी चीजों को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है.
फ्लेक्सी पर्सनल लोन Eligibility
- अगर आप कोई प्राईवेट या फिर सरकारी नौकरी करते हैं तो आप इस लोन के लिए पात्र है. लेकिन इसके लिए आपको Salary slip को जमा करना होगा.
- अगर आप कोई बिजनेस करते हैं या फिर सेल्फ एम्प्लाईड है तो आपको इस लोन का फायदा उठाने के लिए ITR कि जरूरत पडेगी.
- आपका सिबिल स्कोर 750 या फिर उससे अधिक है तो आपको जल्द और कम ब्याज दर पर फ्लेक्सी लोन मिलता है.
- इसके अलावा कोई भी बैंक आपको फ्लेक्सी लोन देने से पहले आपके Liabilities, इनकम कि स्थिरता, पहले के लोन और सैलरी को एक बार जरूर मध्यनजर रखती है.
Read Also : खराब Credit Score होने पर भी मिलेगा लोन, EMI भरने की भी नहीं है जरूरत
आवश्यक दस्तावेज़
Flexi Loan का फायदा और लाभ उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता पड़ती है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रुफ
- सैलरी स्लिप
- आयटिआर रिटर्न
- बैंक अकाउंट
Flexi Loan आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले बैंक या फिर NBFC के होमपेज पर जाईये.
- उसके बाद Flexi Personal Loan इस ऑप्शन का चुनाव करें.
- उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है.
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है.
- आखिरी में सभी जानकारी को चेक करके Submit करना है.