Fixed Deposit: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) नए साल के शुरुआत में ही सभी ग्राहकों को आकर्षित करते हुए और पुराने ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए फिक्स्ड डिपाजिट (FD) के ब्याजदरों में बढ़ोतरी की है. इन बढ़ोतरीवाले ब्याजदरों की वजह से अब सभी ग्राहकों को बढ़िया रिटर्न मिलेंगे और आम लोगों की आय भी बढ़ेगी. यह नए ब्याजदर बैंकने सिर्फ कुछ लिमिटेड अवधिवाले FD पर ही किये है, जिसके बारे में निचे विस्तार से जानने की कोशिश करते है.
PNB के फिक्स्ड डिपाजिट के नए Interest Rates
PNB बैंकने कुल 3 अवधिवाले फिक्स्ड डिपाजिट के Interest Rate में बढ़ोतरी की है. जिसकी वजह से अब बैंक के पास भी पैसों की आय बढ़ानेवाली है और लोगोंके रिटर्न्स भी बढ़ेंगे. निचे वह सभी फिक्स्ड डिपाजिट के प्रकार और उनके नए ब्याज दर दिए गए है.
- 1 साल की FD : इस फिक्स्ड डिपाजिट में आपको 6.8% का इंटरेस्ट रेट और सीनियर सिटीजन को 7.3% का शानदार ब्याज मिलनेवाला है.
- 400 दिनों की FD : 400 दिनोंवाली FD में आम लोगों को 7.25% का ब्याज तो वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% का सालाना ब्याज मिलनेवाला है.
- 2 और 3 साल की FD : इस फिक्स्ड डिपाजिट में आम नागरिकों को 7.00% का इंटरेस्ट रेट और सीनियर सिटीजन को 7.50% का शानदार ब्याज मिलनेवाला है.
Read Also: SIP: इस म्यूच्यूअल फंड में की होती SIP तो 1000 देकर बन जाते 2 करोड़ रुपये, जानिए यह खास फंड
टैक्स सेविंग FD
PNB बैंकने टैक्स सेविंग FD के ब्याजदरों में भी बढ़ोतरी की है जिसका फायदा सभी टैक्स पे करनेवाले नागरिकों को मिलनेवाला है. PNB बैंक में टैक्स सेविंग FD करने पर आम नागरिकों को 6.50% और सीनियर सिटीजन नागरिकों को 7.00% का शानदार ब्याज मिलनेवाला है. PNB बैंक के इस बड़े निर्णय की वजह से नागरिकों में एक ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है.
अन्य फिक्स्ड डिपॉजिट
PNB बैंक आपको बहुत कम कालावधि यानि की 7 दिन का FD ऑप्शन भी प्रदान करता है जिसके कारण आप आपका कोई भी पैसा यहाँ फिक्स्ड डिपाजिट करके इंटरेस्ट कमा सकते है. इसके साथही आप लंबी अवधी 10 साल के लिए भी निवेश कर सकते है. सीनियर सिटीजन को PNB बैंक में 0.5% ज्यादा ब्याज दर मिलता है, जो की एक बहुत ही अच्छी योजना है.
Read Also: Post Office के ब्याज दरों में 1 जनवरी 2025 से हुए बडे बदलाव, SBI को भी छोडा पीछे