FD : एसबीआय और HDFC बैंक ने दिया नए साल का तौफा, इतने बढ़ा दिए FD के इंटरेस्ट रेट

FD : नए साल 2025 के अवसर पर भारत के सबसे बड़े बैंक SBI और HDFC ने ग्राहकों को तौफा देते हुए FD के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस ब्याज दरों के बढ़ोतरी के कारन लोगों के दिलों में एक इन्वेस्टमेंट की लहर देखने को मिल रही है. हालांकि के दोनों दिग्गज बैंकोने इस नए इंटरेस्ट रेट को सिर्फ कुछ विशेष फिक्स्ड डिपाजिट के लिए ही लागु किया है.

बैंकोंके इस इंटरेस्ट रेट बढ़ोतरी के पीछे की वजह ज्यादातर लोगों की इन्वेस्टमेंट को बैंकों के FD में रूपांतरित करना यही है. बैंकोंके इस धोरण को सरकार भी मदद कर रही है क्योंकी लोन और डिपॉजिट्स इन में का अंतर थोड़ा बढ़ते हुए नजर आ रहा है. यह तो हो गयी टेक्निकल बाते लेकिन आम जनता को चाहिए सिर्फ ज्यादा पैसा. चलिए तो फिर SBI और HDFC बैंकोने कितनी ब्याज दर बढ़ोतरी की और किस स्कीम के लिए की उसके बारे में हम अभी जानने की कोशिश करते है.

Read Also: SBI New scheme: एसबीआय की 2 नयी योजना हो गयी लॉन्च जानिए कितना मिलेगा ब्याज

SBI के नए ब्याजदर

SBI बैंकने नए साल में डिपॉजिट्स में बढ़ोतरी के लिए कुछ नए स्कीम्स लॉन्च किये है जिसमे हर घर लखपति योजना और एसबीआइ पैट्रोन्स इनका समावेश है. SBI बैंकने 80 वर्ष के आगे के सीनियर सिटीजन्स के लिए सुपर सीनियर सिटीजन्स की नयी केटेगरी बनायीं है. इन सभी वृद्धों को एसबीआइ बैंक में डिपाजिट करने पर 10 आधार अंक अधिक के इंटरेस्ट रेट मिलनेवाले है. इस नयी योजना की वजह से बैंकोंमे लोगों की थोड़ी भीड़ तो जरूर देखने को मिलनेवाली है.

HDFC के नए ब्याजदर

भारत की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक HDFC ने भी लोगों को नए साल पर खुश कर दिया. HDFC बैंकने सभी बल्क डिपाजिट के इंटरेस्ट रेट बढ़ाये है. इस बैंक में बल्क डिपाजिट का मतलब 5 करोड़ या उससे अधिक की रकम को कहा जाता है. इन सभी बालक डिपाजिट पर बैंकने 5 से 10 आधार अंक अधिक इंटरेस्ट रेट देने की घोषणा की.

यह दोनों बैंकोंके इंटरेस्ट हालांकि कुछ स्पेशल केस के लिए है लेकिन फिर भी गिरते हुए मार्किट में यह लोगों को इन्वेस्टमेंट का एक ऑप्शन जरूर बना कर दे रहे. एक सेफ और फायदेमंद इन्वेस्टमेंट होने के कारन लोग अब बैंक में डिपाजिट करने में जरूर इंटरेस्ट दिखानेवाले है.

Read Also: RBI Rules: आरबीआईने सख्त कर दिये पर्सनल लोन के नियम, अब एक साथ नहीं मिलेंगे ज्यादा लोन

Leave a Comment