खराब Credit Score होने पर भी मिलेगा लोन, EMI भरने की भी नहीं है जरूरत

Credit Score: 2025 के आज के जमाने में लोन देनेवाले शेकडो बैंक, NBFC और ऐप्स मार्केट में उपलब्ध है. लेकिन सच्चाई यह है लोन तो उनको दिया जाता है जिसको उसकी जरूरत नहीं है. जिन्हें लोन कि जरूरत है और जिनका क्रेडिट या सिबिल स्कोर खराब है उन्हें कोई भी लोन नही देता. RBI के नये नियमों के मुताबिक तो अब हर 15 दिन को सिबिल स्कोर अपडेट होनेवाला है, जो आपकी दिक्कतों को और बढानेवाला है.

ऐसे आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपको Zero CIBIL SCORE या क्रेडिट होने पर भी इन्स्टंट लोन मिलता है. यह तो हो गयी पहली खुशखबरी लेकिन अब दुसरी बड़ी खुशखबर यह है कि आपको इसके ईएमआई कि भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इस ट्रिक के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है.

Read Also : सीधे मिलेगा income tax Notice अगर एकहि साल में करेंगे यह 5 ट्रांजैक्शन

Finance और लोन के सायन्स को अगर देखा जाये तो आपका सिबिल स्कोर बहुतही महत्वपूर्ण होता है. जिसके माध्यम से ही आपका लोन सॅन्क्शन होता है. उसके बाद जो ईएमआई का भुगतान आप करते हो उससे आपका सिबिल स्कोर बढता है या घटता है, इसके लिए आपको आपकी ईएमआई को कभी भी बाउंस नहीं होने देना है. कम सिबिल स्कोर आपका लोन इंटरेस्ट भी बढाता है. इन समस्याओं को थोड़ा बाजु में हटाते हुए आज हम एक ऐसा लोन विकल्प लेकर आये हैं जिससे आपको जीरो सिबिल स्कोर पर लोन मिलेगा और ईएमआई कि चिंता भी नहीं करनी है.

जीरो CIBIL Loan कहा से ले?

आज हम जीस लोन विकल्प के बार में जाननेवाले है, वह है LIC Policy Loan. इस प्रकार के लोन के लिए आपके पास एक एलआईसी पॉलिसी होना अनिवार्य है. ऐसा होने पर आपके सिबिल स्कोर को कोई भी बीच में नहीं लायेगा, चाहे वह जीरो क्यों न हो.

एलआईसी पॉलिसी पर्सनल लोन में आपके पॉलिसी के जमा राशि के अनुसार अच्छा खासा लोन मिलता है. आपको इस लोन ईएमआई कि चिंता भी नहीं करनी होगी. आप इस ईएमआई को अपने पॉलिसी टर्म के आखरी समय तक भी ले सकते है.

लोन और पॉलिसी डबल फायदा

आपके पास कोई भी एलआईसी पॉलिसी होने पर आपको डबल फायदा मिलता है जिसमें Loan और पॉलिसी बेनीफिट का समावेश है. इसके लिए आपको आपकी पॉलिसी बंद करने की जरूरत नही है, पॉलिसी और उसके फायदे भी एक तरफ चालू हि रहेंगे.

एलआईसी पॉलिसी लोन में आपकी पॉलिसी और जमा राशि हि आपका गारंटर होती है. जिसके वजह से आपको सिबिल स्कोर और ईएमआई कि चिंता नहीं करनी पड़ती.

Read Also : लाखों रुपए बचा कर देगी यह Google Pay ट्रिक, अभी जानिए और उठाये लाभ

कैसे चुकाना है लोन

LIC का यह लोन चुकाने के लिए आपको अलग अलग प्रकार के लोन पेमेंट के ऑप्शन मिलतें है जिससे आपके सिबिल स्कोर कोई भी हाथ नहीं लगेगा. नीचे दिए गए 3 ऑप्शन में से आप किसी भी एक का चुनाव आपके आर्थिक स्थिति के अनुसार कर सकते है और आपके लोन को चुका सकते है.

  • आप आपके लिए गए पुरी लोन राशि को एक हि बार इंटरेस्ट के साथ चुका सकते है.
  • दुसरे विकल्प में आपको सालाना इंटरेस्ट को पे करना है और मुलराशी को अलग से भरने का विकल्प मिलता है.
  • तिसरे विकल्प में आपको आपका लोन और ब्याज दोनों को पॉलिसी खत्म होने के वक्त क्लियर करने का ऑप्शन मिलता है.

आवेदन प्रक्रिया

LIC Policy Loan को अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन के विकल्प उपलब्ध है.

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एलआईसी ऑफिस में जाना होगा और अधिकारी से इसके बारे बोलना होगा.
  2. उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और सभी जरूरी दस्तावेजों को उसके साथ जोडना है.
  3. यह फॉर्म LIC अधिकारी के पास जमा करना है. इसे उच्च अधिकारी वेरिफिकेशन कर आगे प्रोसेस करेंगे.
  4. आखरी में सब प्रक्रिया होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे जमा हो जायेंगे.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले LIC की ऑफिशीयल वेबसाइट को भेट दे.
  2. उसके बाद एलआईसी ई सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉगिन करें.
  3. इसके बाद आपकी पॉलिसी के तहत आप लोन लेने के लिए पात्र है या नहीं उसे जांच ले.
  4. उसके बाद आवेदन फॉर्म भरके जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें.

Leave a Comment