CIBIL Score Rules: सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति की बैंकिंग लेन-देन की हिस्ट्री का रिकॉर्ड है। यदि व्यक्ति ने बैंक के साथ अपने वित्तीय लेन-देन को सही तरीके से किया है, तो उसका सिबिल स्कोर अच्छा होगा। वहीं, अगर आपने बैंक को समय पर पैसे नहीं लौटाए हैं या बिलों का भुगतान देर से किया है, तो आपका सिबिल स्कोर घट सकता है। आइए जानते हैं, आप अपने खराब सिबिल स्कोर को कैसे और कितने दिनों में सुधार सकते हैं।
अगर सिबिल स्कोर खराब होता है, तो हर बैंक को इसकी जानकारी मिल जाती है। कह सकते हैं कि कोई भी बैंक आसानी से CIBIL Score की जांच कर सकता है। आपकी बैंक से खराब व्यवहार की रिपोर्ट हर बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल (NBFC) एजेंसी के पास होती है। लोन की रिपेमेंट और समय पर बिल न भरने से आप लोन डिफॉल्ट तो होते ही हैं, साथ ही आपका सिबिल स्कोर भी खराब हो जाता है।
Read Also : PM Vishwakarma Yojana Status: ₹15000 का स्टेटस हुआ जारी, ऐसे करें चेक
लोन मिलना हो जाएगा मुश्किल
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है, तो लोन मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा। जब आप किसी बैंक में लोन के लिए आवेदन करेंगे, तो वे सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करेंगे। एक क्लिक में आपका सिबिल स्कोर बैंक के सामने खुल जाएगा। इसके बाद, बैंक या तो आपको सीधा मना कर देगा, या फिर आपको महंगी ब्याज दरों पर लोन मिलेगा।
CIBIL Score खराब होने पर क्या करें
अगर एक बार आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है, तो यह सवाल उठता है कि क्या यह हमेशा के लिए खराब हो गया है? क्या अब इसे ठीक नहीं किया जा सकता? लेकिन ऐसा नहीं है। अगर ऐसा होता, तो शायद कोई भी loan default नहीं करता। सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। बस इसके लिए कुछ नियम और तरीके हैं, जिनका पालन उपभोक्ता को करना होगा।
2 साल तक खराब रहता है सिबिल स्कोर
अगर आपने मकान बनाने के लिए Home loan लिया और शुरुआत में लोन की किस्त समय पर चुकाते रहे, फिर किसी कारणवश आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा और आप किस्त चुकता नहीं कर पाए, तो आपका सिबिल स्कोर खराब होगा।
अगर आर्थिक स्थिति ठीक होने के बाद भी आपने पूरा लोन, जुर्माना और अतिरिक्त ब्याज चुकता किया, तो भी आपका सिबिल स्कोर दो साल तक खराब रहेगा। इसके बाद आपका सिबिल स्कोर सुधरेगा। इसका मतलब यह नहीं कि आपने बैंक का पैसा चुकता कर गलत किया और सिबिल स्कोर पर असर नहीं पड़ेगा। दो साल बाद भी आपके द्वारा चुकाए गए पैसे को बैंक सकारात्मक तरीके से लेगा।
Read Also : Free Bijli Yojana होनेवाली है बंद, अब नहीं मिलेगी सब्सिडी
एक बैंक में डिफॉल्ट किया तो…
कभी-कभी लोग यह सोचते हैं कि अगर वे एक बैंक से लोन लें और वह डिफॉल्ट हो जाए तो वे दूसरे बैंक से लोन ले सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता। आपके सिबिल स्कोर की रिपोर्ट हर बैंक और फाइनेंस कंपनी तक पहुंच जाती है। कोई भी बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी इस रिपोर्ट को खोलकर देख सकती है। ऐसे में, यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आपको दूसरे बैंक से भी लोन नहीं मिलेगा।
सिबिल स्कोर ठीक करने के कुछ तरीके
अगर आपका CIBIL score खराब हुआ है, तो आपको क्रेडिट कार्ड और अन्य छोटे-बड़े लोन का भुगतान समय पर करना चाहिए। इनकी अंतिम तारीख से पहले भुगतान करें, ताकि आपका सिबिल स्कोर सकारात्मक दिखे। कभी भी बिल की मिनिमम पेमेंट न करें, बल्कि हर बार पूरा लोन चुकाएं। इससे आपका सिबिल स्कोर सुधरेगा।
लोन चुकाने के बाद बैंक से Loan NOC जरूर लें। कई बार लोग ऐसा नहीं करते, और इस स्थिति में लोन क्लोज़र नहीं माना जाता, जिससे सिबिल स्कोर निगेटिव हो सकता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड बंद करवा रहे हैं, तो उसकी एनओसी भी जरूर ले लें।