CIBIL Score: घटते हुए सिबिल स्कोर को बार बार देखने पर आपका सिबिल स्कोर और ज्यादा घट जाता है? क्या है सच्चाई, क्या है इसके पीछे की वजह. इसे जानने से पहले आपको हार्ड और सॉफ्ट इन्क्वायरी के बारे में जानना होगा. इसीको लेकर RBI के पास कयी शिकायतें हालही में गयी थी. इसके कारण RBI ने कुछ नियमों में बदलाव किए हैं.
सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर यह एक ऐसा नंबर होता है जो आपका क्रेडिट स्कोर दर्शाता है. यह एक 3 अंकीय नंबर होता है जो 300 से 900 के बीच होता है. यह नंबर आपकी आर्थिक सक्षमता और क्रेडिट हिस्ट्री दर्शाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से उपर है तो उसे एक बेहतर स्कोर माना जाता है जिससे आपको फास्ट और कम ब्याज दरों पर लोन मिलता है.
1 जनवरी से जारी किये गए RBI के नये रुल अनुसार अब सभी ग्राहको का सिबिल स्कोर हर 15 दिन बाद अपडेट होगा. आपको महीने के अंत में और 15 तारीख़ को, ऐसे महीने में 2 बार अपडेटेड सिबिल स्कोर मिलेगा.
Read Also : Flexi Personal Loan: ब्याज बचानेवाला सबसे बेस्ट लोन प्रकार, जानिए कैसे उठाये लाभ
बार बार करने से CIBIL Score कम होता है?
अगर आप खुद अपना सिबिल स्कोर चेक करते हैं तो इसे सॉफ्ट इंक्वायरी कहा जाता है. अगर कोई बैंक या फिर वित्त संस्था आपका सिबिल स्कोर चेक करती है तो उसे हार्ड इंक्वायरी कहा जाता है. सॉफ्ट इंक्वायरी में आपका कोई भी सिबिल स्कोर इफेक्ट नहीं होता लेकिन अगर ज्यादा हार्ड इन्क्वायरी आते है तो इससे आपका सिबिल इफेक्ट होता है.
हार्ड इन्क्वायरी का नया RBI रुल
RBI ने हालही में हार्ड इन्क्वायरी के रुल्स में कुछ बदलाव किए हैं. अब ज्यादा हार्ड इन्क्वायरी आने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर पहले से ज्यादा इफेक्ट होनेवाला है. लेकिन यह रुल सिर्फ उनके लिए लागू होगा जो व्यक्ति ज्यादा मात्रा में लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करता है.
क्यों घटता है CIBIL Score?
- सिबिल स्कोर गिरने के पीछे की मुख्य वजह लोन का रि पेमेंट न करना और ईएमआई बाउंस करना यह है.
- क्रेडिट कार्ड लिमिट का पुरा इस्तेमाल करने पर.
- कम कालावधि में ज्यादा वक्त लोन लेने की वजह से.
- खराब सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को लोन गारंटर बनाने कि वजह से.
- क्रेडिट कार्ड के पेमेंट को टाईम पर न करने पर.
Read Also : 50 लाख तक का ऑनलाइन लोन देगा Bajaj Finserv Market Personal Loan Apply 2025, अभी करे अप्लाई
CIBIL Score घटने से कैसे बचें?
- बार बार लोन के लिए आवेदन ना करे.
- एक से ज्यादा और बार बार क्रेडिट कार्ड आवेदन ना करे, क्योंकि इस हर एक आवेदन पर आपके उपर हार्ड इन्क्वायरी कि जाती है.
- सिबिल स्कोर को चेक करने के लिए सिबिल कि ऑफिशियल वेबसाईट या फिर आरबीआई मान्यताप्राप्त संस्थान का हि उपयोग करें.
- अपने क्रेडिट कार्ड बील और लोन को सही डेट पर हि चुकाये.