कार का AC कितने नंबर पर चलाना है सही, माइलेज तो रॉकेट बन जायेगा Car AC Tips

Car AC Tips: गर्मियों में तेज धूप और बढ़ते तापमान के बीच कार में सफर करते समय AC का सही इस्तेमाल बेहद जरूरी हो जाता है। अगर कार का AC सही तरीके से नहीं चलाया जाए तो कूलिंग भी कमजोर पड़ती है और फ्यूल खपत भी बढ़ जाती है। सही तकनीक से AC चलाकर आप आरामदायक सफर और बेहतर माइलेज दोनों का आनंद ले सकते हैं।

AC चालू करने से पहले करें केबिन का वेंटिलेशन

कार में बैठते ही तुरंत AC चालू करने से बचें। सबसे पहले कार की सभी खिड़कियां खोलकर कुछ मिनट तक फैन चलाएं ताकि अंदर जमा गर्म हवा बाहर निकल जाए। इसके बाद AC चालू करें। इससे केबिन जल्दी ठंडा होता है और AC पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता।

रीसर्कुलेशन मोड का सही उपयोग करें

AC चालू करते ही रीसर्कुलेशन मोड ऑन कर लें। यह मोड केबिन की ठंडी हवा को ही दोबारा सर्कुलेट करता है और बाहर की गर्म हवा को अंदर आने से रोकता है। इससे कूलिंग तेज होती है और केबिन का तापमान स्थिर बना रहता है।

गर्मियों में बंद रखें ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर

नई कारों में मिलने वाला ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर फ्यूल बचाने के लिए होता है। लेकिन गर्मियों में इसे बंद कर देना चाहिए क्योंकि इंजन बंद होने से AC कम्प्रेशर भी रुक जाता है, जिससे ठंडी हवा आनी बंद हो जाती है। बेहतर कूलिंग के लिए इस फीचर को गर्मियों में डिसेबल करें।

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल का स्मार्ट उपयोग करें

अगर आपकी कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) फीचर है तो इसे मैन्युअल तापमान सेटिंग के बजाय 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। यह तापमान न केवल केबिन को तेजी से ठंडा करता है बल्कि फ्यूल की बचत में भी मदद करता है।

समय-समय पर कराएं AC की सर्विस

AC सिस्टम में धूल और गंदगी जमा हो सकती है जिससे कूलिंग कम हो जाती है। गर्मियों की शुरुआत में AC की प्रोफेशनल सर्विस जरूर कराएं। इससे कूलिंग क्षमता बढ़ेगी और AC की लाइफ भी लंबी होगी।

AC को ऑप्टिमल तापमान पर चलाना क्यों है जरूरी?

Bureau of Energy Efficiency (BEE) के अनुसार, कार के AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सबसे उपयुक्त है। इस तापमान पर कम्प्रेशर पर कम दबाव पड़ता है, केबिन जल्दी ठंडा होता है और फ्यूल की खपत भी कम होती है। बहुत कम तापमान पर AC चलाने से फ्यूल खर्च बढ़ सकता है।

Leave a Comment