Business Idea: रेलवे के सरकारी Exam देकर थक गये हो? अब यह तैयारी छोड़ दो और रेलवे के साथ शुरू करो यह आसान बिजनेस. यह बिजनेस आप घरबैठे भी कर सकते है. सिर्फ 10 हजार से भी कम लागत से आपको 70 हजार से भी ज्यादा कि कमाई कर के देगा यह बिजनेस.
इस बिजनेस में आपको IRCTC इस सरकारी कंपनी का एजेंट बनना है. जिसके लिए आपको कोई भी परीक्षा देने की भी आवश्यकता नहीं है. एजेंट बनने के बाद आपको कहीं से सिर्फ टिकट बुक करने पर कमाई होनेवाली है. चलो तो फिर आज हम इस बिजनेस के सभी राज आपके सामने खोलकर रख देतें है.
Read Also: Flexi Personal Loan: ब्याज बचानेवाला सबसे बेस्ट लोन प्रकार, जानिए कैसे उठाये लाभ
How to Business with Railways
जैसे कि हम जानते हैं आ 70% भारतीय ट्रैवल के लिए सबसे पहले रेलवे को हि पहली पसंद देते हैं. इसके पीछे की वजह तो आप सभी जानते हि है, सस्ते टिकट. इसी भीड़ का फायदा हम अपने बिजनेस के लिए करके एक सरकारी टिसी से भी ज्यादा कि कमाई करनेवाले है.
इस New Business Idea के लिए आपको सिर्फ एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन लगनेवाला है. बस इतने से ही कहि पर भी बैठकर आप यह टिकट का बिजनेस शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ IRCTC का एजेंट बनना है और बस घरबैठे या फिर किसी भी छोटे दुकान से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी.
How to Register irctc agent
IRCTC के एजेंट बनने का प्रोसेस बहुतहि आसान है इसके लिए आप घरबैठे भी आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले IRCTC कि ऑफिशियल वेबसाइट को भेट दे.
- होमपेज पर दिख रहे Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा उसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है.
- उसके बाद मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फि को ऑनलाइन पे करना है. यह फि 4 से 6 हजार रुपये के लगभग होती है.
- उसके बाद आपको ऑनलाइन KYC प्रक्रिया को पुरा करना है.
- इसके आपका यह एप्लिकेशन वेरिफिकेशन होने के बाद आपको IRCTC Agent ID और डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाता है.
- बस इतना होने के बाद आप अपना टिकट बुकिंग शुरू करके 70 हजार से भी ज्यादा कि कमाई कर सकते है.
Read Also: लाखों रुपए बचा कर देगी यह Google Pay ट्रिक, अभी जानिए और उठाये लाभ
एजेंट बनने के लिए डाक्यूमेंट्स
IRCTC के एजेंट बनने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ बेसिक डाक्यूमेंट्स कि आवश्यकता पडती है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर, टिकट रजिस्ट्रेशन के लिए
- Email ID, टिकट रजिस्ट्रेशन के लिए
- पासपोर्ट साईज फोटो
कमाई और Profit
IRCTC के एजेंट बनने के बाद आपको हर एक टिकट बुकिंग पर कमिशन मिलता है. जैसे जैसे टिकट का क्लास बढता वैसे आपका कमिशन भी बढता है. AC Class का टिकट बुक करने पर आपको हर टिकट पर 40 रुपये का कमिशन मिलता है.
नॉन AC class बुकिंग के लिए आपको 20 रुपये प्रति टिकट और बाकी टिकट के लागत पर 1% का कमिशन मिलता है. ऐसे में अगर आप एसी के 20 भी टिकट बुक करते हैं तो आपकी 800 रुपये कि रोजाना कमाई होती है. टिकट बुकिंग पर कोई भी लिमिट नहीं है इसका मतलब आप जितने ज्यादा टिकट बुक करते हैं आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी. एक जनरल एजेंट कि कमाई देखें तो वह आरामसे 70 से 90 हजार की कमाई करता है.