Business Idea: घर ले आईये यह अमीर बनानेवाली सस्ती मशीन और छापीये 1 लाख महीना

Business Idea: छोटी बड़ी नौकरी करके तो सभी थक हार कर घर लौटते हैं लेकिन अगर ऐसे में अगर कोई ऐसा बिजनेस मिल जाये जो आपको घरबैठे हि लाखों की कमाई कर के दे तो बात बन जायेगी. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही बिजनेस आयडिया को लेकर आये है जो आपकी डेली नीड में हि आती है. जिसके लिए आपको बहुत कम इनवेस्टमेंट करनी होगी और बस नोट छपाई का आनंद लेना है.

आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानने कि कोशिश करेंगे जिसकी Demand बहुत ज्यादा है और Supply बहुत कम. इस बिजनेस में आपको सरकार भी मदद करने वाली है. चलो तो फिर आज हम इस बिजनेस को कैसे शुरू करे, कितनी इनवेस्टमेंट लगेगी, फायदा कितना होगा इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

Read Also : खराब Credit Score होने पर भी मिलेगा लोन, EMI भरने की भी नहीं है जरूरत

Home Business Idea

आज की हमारी यह बिजनेस आइडिया है ब्रेड बनाने केे बिजनेस कि. यह आइडिया आपको पुरानी लग सकती है लेकिन इसकी जो Demand है उसमें हि इस बिजनेस कि पुरी कंपाउंडींग छुपी हुई है. आज के भागदौड़ के जमाने में लोग ब्रेड और ब्रेड से बने फास्टफुड को खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके पीछे की वजह है बेहतरीन स्वाद और समय कि बचत.

सिर्फ ब्रेड कहेंगे तो आपको कदाचित समझ नहीं आयेगा लेकिन जब हम ब्रेड पिज़्ज़ा, सैंडविच, टोस्ट, ब्रेड रोल इनकी याद दिलायेंगे तब आपको इसके वाइड मार्केट के बारे में समझ आयेगा. चलो तो फिर इस बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

घरबैठे करें ऐसे शुरुआत

ब्रेड बनाने के इस बिजनेस के लिए आपको एक कमरे कि जरूरत पडेगी, इसे आप अपने घर में हि शुरू कर सकते है या फिर रेंट पर शेड भी ले सकते है.

इस बिजनेस में आपको कुछ मशीनरी कि आवश्यकता पडती है जिसमें Dough मिक्सर, कटिंग और पैकेजिंग मशीन और ब्रेड ओवन मशीन कि आवश्यकता होती है. इन सभी मशीनों को खरीदने के लिए आपको 2 से 4 लाख तक की Investment लगेगी.

मशीन और जगह कि तैयारी होने के बाद बात आती है सभी Raw मटेरियल कि, इसमें आपको आटा, चिनी, नमक, यीस्ट और प्रीजर्वेटिव कि आवश्यकता पड़ती है.

आखरी मे आपको इस पुरे सेटअप को चलाने के कुछ लोगों कि जरूरत पडेगी, जिसे आप शुरुआती मे खुद और परिवार के साथ भी कर सकते है.

यह तो हो गये सब भौतिक तैयारीया लेकिन यह खाने की चीज होने के वजह से आपको इसके लिए आपको License भी लगेगा. इस बिजनेस के लिए आपको FSSAI लाइसेंस और GST रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी. इसके साथ ही आपको आपके नजदीकी ऑफिस से फैक्ट्री चलाने के लिए परमिशन भी लगेगी.

Read Also : सीधे मिलेगा income tax Notice अगर एकहि साल में करेंगे यह 5 ट्रांजैक्शन

सरकारी योजना का लाभ

जैसे कि हमने देखा कि इस बिजनेस को शुरू करने लिए आपको शुरुआती में थोड़ी ज्यादा इनवेस्टमेंट यानी कि 2 से 7 लाख रुपये लग सकतें है. यह आपके बिजनेस कैपेसिटी के उपर निर्भर होगा. ब्रेड बनाने के इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आसानी से लोन मिलता है.

बिजनेस प्रॉफिट और मार्जिन

आज के मार्केट भाव को अगर देखें तो एक ब्रेड पैकेट कि किंमत 30 से 50 रुपये देखने को मिलती है. इसमें अगर आप कुल प्रोडक्शन और मार्केटिंग कॉस्ट को भी पकड़े तो भी आपको 40 से 50% का प्रॉफ़िट आरामसे हो जाता है. अगर आप आपके सेल और मार्केटिंग पर अगर ध्यान दे तो आपकी यह investment कुछ हि महिनों निकल जायेगी.

कैसे करें मार्केटिंग और सेल

  • ब्रेड बनाने के इस बिजनेस के लिए आपको शुरुआती में आपके नजदीकी स्टोर और किराना दुकानों में पकड़ बनानी होगी.
  • उसके बाद आप नजदिकी और आजु बाजु के गाँव के होटल और हाथगाडो को भी टारगेट कर सकते है.
  • इसके अलावा आपको अपने ब्रेड कि क्वालिटी और ब्रांड की और फोकस करके ऑनलाइन एमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर सेल करने पर भी फोकस करना है.

Leave a Comment