Business Idea: यह नये दौर का बिजनेस कोई भी 10 पास से लेकर पीएचडी वाला महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है. यह बिजनेस आप किसी छोटे या बडे शहर में शुरू कर सकते हैं. यह न्यू बिजनेस आइडिया आपको हर महीने 150000 रुपये से भी ज्यादा पैसे कमा कर देने के हिम्मत रखता है. चलिए तो फिर इस बिजनेस के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी समझने की कोशिश करते हैं ताकि आप सभी तगड़ा पैसे कमा सके.
Read Also: UIDAI Aadhar Card Loan: सिर्फ आधार कार्ड पर मिल रहा है 50000 का इन्स्टंट लोन, अभी करें अप्लाई
क्या है Business Idea
इस बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले आपके शहर में का एक बड़ा पार्क या फिर कोई टुरीस्ट प्लेस ढुंढना है. इस बिजनेस को अंजाम देने के लिए आपको वहाँ पर एक झोपड़ी बनाने इतनी और आंगन के लिए कुछ जगह लगेगी, जिसे आप रेंट पर ले सकते है. ऐसी जगह मिलने पर सबसे पहले आपको एक बहुत ही खुबसूरत झोपड़ी और सेल्फी लेने लायक गाँव के जैसा माहौल बनाना है.
सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए झोपड़ी बनाने के बाद आपको एक खुबसूरत सा एक नंदिबैल खरिदना है. इस नंदिबैल को टांगे के जैसी एक बहुतहि खुबसूरत बैलगाड़ी भी लेनी होगी. बस इस तरह लोगों को टहलने के लिए और बच्चों को राउंड मारने के लिए आपकी एक सवारी भी तैयार हो गयी.
आपका यह पुरा सेटअप लगभग 2 से ढाई लाख रुपये तक तैयार हो जायेगा. यह एक बार कि इनवेस्टमेंट करने बाद आपको झोपड़ी के पास बेचे जाने वाले स्नैक्स और चिजोंसे पहली कमाई हो जायेगी. दुसरी कमाई बैलगाड़ी कि सवारी से हो जायेगी, जीसे बच्चे बहुत पसंद करेंगे. तिसरी और आखिरी कमाई में आप वहाँ पर फोटो निकालने का बिजनेस भी कर सकते है.
कौन कर सकता है यह Business?
- कॉलेज और परिक्षा कि तैयारी करनेवाले कोई भी स्टुडेंट्स दिनभर का पुरा कार्यक्रम पुरा होने के बाद शाम में 3-4 घंटे यह बिजनेस कर सकते है.
- कोई भी महिला या हाउसवाइफ अपना घर का काम निपटाके यह बिजनेस करके आराम से लाखों रुपए कमा सकती है. लेकिन आपको इसके लिए बैलगाड़ी चलाने के लिए एक ड्राइवर रखना होगा.
- सरकारी या प्राईवेट नौकरी से रिटायर हुआ कोई भी कर्मचारी अपने रिटायरमेंट के बाद अपना समय अच्छे से बितने के लिए और लोगों का सहवास मिलने के लिए यह बिजनेस कर सकता है. आपको इस बिजनेस में सिर्फ कुछ लोगों को रखकर सिर्फ मैनेजमेंट देखना है, फिर भी आप आराम से 80 से 90 हजार की कमाई हर महीने कर सकते हो.
Read Also: CIBIL Score पर RBI ने जारी किये यह 6 नये रुल्स, अभी जान लिजीए वरना डाऊन हो सकता है सिबिल स्कोर
क्या यह Profitable Business है?
जैसे कि हमने देखा कि इस बिजनेस में आपको स्नैक्स या रेस्टोरेंट, फोटोग्राफी और बैलगाड़ी कि सवारी इससे कमाई होनेवाली है. इसमें अगर हम सिर्फ बैलगाड़ी कि इनकम को है देखें तो उससे आपको 1.5 लाख तक कि कमाई आराम से हो जाती है.
उदाहरण के लिए देखे तो अगर आप एक बच्चे से 50 रुपये लेते हो और एक सवारी में 4 भी बच्चे को बिठाते हो तो एक सवारी के 10 मिनट के आपको 200 रुपये मिलेंगे. एक घंटे के 6 सवारी के आपको 1200 रुपये मिलेंगे ऐसे में अगर आपकी बैलगाड़ी 3-4 घंटे भी चलती है तो इससे हि आपके महीने के 1.5 लाख रुपये हो जाते हैं. इसका मतलब बाकी की आपकी कमाई बोनस के रुप में मिलेगी.