Banking Rules 2025: सभी खाताधारक हो जाईये सतर्क, RBI ने किये 5 नये Rules लागू

Banking Rules 2025: नये साल के अवसर पर RBI ने बैंकों के लिए 5 नये रुल्स लागू किये है. इन नये रुल्स को RBI ने अपने सभी ग्राहकों के सुविधा, सुरक्षितता और बेहतर अनुभव के लिए लागू किया है. यह नये रुल्स आपको डिजिटल और ऑनलाइन सेवाओं को भी सरल और आसान बनाने में मदद करेंगे.

इसके साथ ही इस नये रुल कि वजह से आपकी KYC प्रक्रिया भी आसान होने में हेल्प होनेवाली है. चलिए तो फिर आज हम इन सभी नये 5 रुल्स के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

Read Also : RBI Rules: आरबीआईने सख्त कर दिये पर्सनल लोन के नियम, अब एक साथ नहीं मिलेंगे ज्यादा लोन

1. डिजिटल सेक्युरिटी

डिजिटल सेक्युरिटी बढाने के लिए RBI ने सभी ऑनलाइन या डिजिटल ट्रान्जेक्शन के लिए 2 Tier Authentication का नया रूल लागू किया है. इसमें आपको सबसे पहले पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल करना होगा और उसके OTP से डबल वेरिफिकेशन करना होगा. इसके वजह से आपके डिजिटल ट्रान्जेक्शन में स्कैम होने कि संभावना लगभग खत्म हो जायेगी.

नये बैंकींग रुल्स के मुताबिक अगर आप 50,000 रुपये या उससे अधिक पैसों का डिजिटल ट्रांजेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मैन्युअल वेरीफिकेशन करना होगा.

2. KYC अपडेशन

बैंक अकाउंट धारकों को अब उनकी बेहतर सुरक्षा हेतु और पारदर्शकता बढाने के लिए हर दो साल बाद KYC करना अनिवार्य है. इसके लिए आपकी बैंक आपको रिमाइंडर भी करेगी. आप अब यह KYC प्रक्रिया ऑनलाइन e KYC यानी कि वीडियो केवायसी के माध्यम से भी कर सकते है.

3. ATM के लिमिट से राहत

अब सभी ATM धारकों को पहले से अधिक फ्री ATM ट्रान्जेक्शन दिये जायेंगे. इसके साथ ही शुल्कों में थोड़ी छुट दि गई है, जिससे सभी ग्राहकों को थोड़ी राहत मिलनेवाली है.

Read Also : Bank of Baroda Personal Loan 2025: 10 लाख का पर्सनल लोन सिर्फ 10 मिनट में, अभी करें अप्लाई

4. CTS – चेक ट्रंकेशन सिस्टम

Banking New Rules के मुताबिक अब बैंकों को चेक क्लियर करने के लिए CTS यानी कि चेक ट्रंकेशन सिस्टम का ही इस्तेमाल करना होगा. अब इसके आगे नॉन CTS चेक क्लियरिंग को बंद किया जायेगा. इसके साथ ही और एक खुशखबरी यह है कि सभी बैंकिंग चेक को अब 12 से 24 घंटो में क्लियर किया जायेगा.

5. कस्टमर कंप्लेंट रुल्स

RBI के पास गये अनेक कंप्लेंट को मध्यनजर रखते हुए अब RBI ने इन कस्टमर कंप्लेंट को लेकर नये रुल्स बनाये हैं. इन नये रुल्स के मुताबिक अब साधारण कंप्लेंट्स को 7 दिनों में और कठिन कंप्लेंट्स को 30 दिनों के अंदर सॉल्व करना होगा. इसके साथ ही सभी बैंकों को ऑनलाइन कस्टमर कंप्लेंट पोर्टल बनाना अनिवार्य किया है. जिससे सभी ग्राहकों को बेहत राहत मिलनेवाली है..

Leave a Comment