Bajaj Finserv Market Personal Loan Apply 2025: आज के 2025 साल में अगर आप प्ले स्टोर पर जाकर लोन ऍप को ढूंढते हो तो हजारो ऍप आपको लिस्ट में देखने को मिलती है. लेकिन ऐसे में कौन फ्रॉड है किसके ऊपर भरोसा करे और कौन आपको इंस्टेंट लोन प्रदान करेगा इसके बारे कुछ बोल नहीं सकते. आपके इसी confusion को दूर करने और आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देने Bajaj Finserv Market आपकी जरूर मदद करनेवाला है.
बजाज फिनसर्व मार्किट ऍप की मदद से आपको 50 लाख तक का इंस्टेंट लोन मिलता है. जैसे की हम जानते है की जितना ज्यादा लोन उतने ज्यादा डाक्यूमेंट्स लेकिन इनके बारे में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है. यह ऍप आपको इंस्टेंट और बहुतही कम डाक्यूमेंट्स में ऑनलाइन कैसे लोन प्रदान करते है उसके बारे में विस्तार से अब हम जानने की कोशिश करते है.
Bajaj Finserv Market Personal Loan की विशेषताएं
- Bajaj Finserv Market ऍप से आपको बहुत फ़ास्ट लोन मिलता है.
- यह ऍप आपको पर्सनल लोन तथा बिज़नेस लोन भी देता है.
- आपको अधिकतम 50 लाख का लोन बिना किसी परेशानीसे मिलता है.
- बजाज फिनसर्व मार्केटऍप के कई दिग्गज पार्टनर्स है जिसमे फेडरल बैंक, L&T फाइनेंस और, यस बैंक और मुथूट फाइनेंस इनका समावेश होता है.
- इस ऍप की मदद से 35 लाख का instant loan मिलता है.
- यहाँ पर आपके वक्त के हिसाब से 24/7 लोन प्रदान करने की सुविधा मिलती है.
- एवरेज सिबिल स्कोर होनेपर भी आपकी हिस्ट्री जानकर आपको यहाँ आसानीसे लोन मिलता है.
Read Also : HDFC Plot Loan: प्लॉट खरीदने के लिए 20 लाख का इन्स्टंट लोन 15 साल के लिए, अभी करें ऐसे आवेदन
बजाज फिनसर्व मार्केट Interest Rates
बजाज फिनसर्व हो या और कोई भी लोनदाता हो आपका जो ब्याज लागु किया जाता है वह पूरी तरह से आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के ऊपर निर्भर होता है. लोन तो आपको कोई भी दे देगा लेकिन किफायती Interest Rates भी उतने ही महत्वपूर्ण होते है.
बजाज फिनसर्व आपको 9.99% से 27% तक का लोन इंटरेस्ट आकारती है. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको बेहद सस्ता लोन मिल सकता है.
पर्सनल लोन पात्रता
- लोन आवेदक एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है.
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना जरुरी है, अगर आपका क्रेडिट प्रोफाइल ख़राब है आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है.
- ऋण आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 58 साल के बिच होना जरूरी है.
- आवेदक सैलरीवाला या फिर सेल्फएम्लोईड होना चाहिए और उसका प्रूफ भी जमा करना जरूरी है.
- आपके पास निचे दिए गए सभी दस्तावेज को उपलब्धता होना जरुरी है.
जरुरी दस्तावेज
बजाज फिनसर्व मार्केट एप्लीकेशन से पर्सनल लोन पाने के लिए आपको निचे दिए गए सभी दस्तावेजों की उपलब्धता करना जरुरी है.
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप या ITR
- ईमेल आईडी अगर हो तो
- सद्य बैंक की स्टेटमेंट
Read Also : Mutual Fund SIP में कर रहे हैं यह 5 मिस्टेक, तो डूब जायेगा पूरा पैसा
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- Bajaj Finserv Market ऍप से आप घरबैठे अप्लाई करके इंस्टेंट पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते है. जिसके लिए आपको निचे दी गयी आसान प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Bajaj Finserv Market ऍप को डाउनलोड और इन्स्टॉल कर लेना है.
- ऍप को इन्स्टॉल करने के बाद आपको सभी जरुरी जानकारी भरकर ऍप का रजिस्ट्रेशन करना है.
- उसके बाद ऍप में आपको Loan का बटन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे.
- उसके बाद Personal Loan इस ऑप्शन का चुनाव करें.
- इसके बाद आपके सामने एक पर्सनल लोन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.
- यह आवेदन एक बार सबमिट होने के बाद इसका वेरिफिकेशन होगा और आपको आपकी लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी.