Axis Bank Home Loan: नये साल 2025 में अपनी और परीवार कि खुशी के लिए अगर खुदका घर चाहते हो तो होम लोन आपको आर्थिक सहायता प्रदान करता है. एक्सिस बैंक आपको 12 लाख का होम लोन 10 साल के लिए बहुत आसानी से प्रदान करता है. चलिए तो फिर आज हम एक्सिस बैंक के होम लोन के लिए ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, आवेदन प्रक्रिया, EMI इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे, जो कि आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा.
Axis Bank Home loan क्या है
एक्सिस बैंक होम लोन यह एक ऐसी लोन सुविधा है जो आपको नया घर खरिदने के लिए, नये घर के बनाने के लिए या फिर आपके पुराने घर के रिनोवेशन के लिए Loan देती है. यह होम लोन आपको बहुत ही सस्ते ब्याज दरों में मिलता है और आपको इसके बैंकों में ज्यादा चक्कर भी नहीं मारने पडते है. अगर आपका फायनान्सियल बैकग्राउंड और सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको यह लोन सुविधा ऑनलाइन और सस्ते ब्याज दर भी मिल जाती है.
Read Also : PM Awas Yojana के लिए खुशखबरी, अब घर बनाने के लिए मिलेंगे ज्यादा पैसे
EMI और इंटरेस्ट रेट
नये साल के मुहुर्त पर अगर आप एक्सिस बैंक से होम लोन लेना चाहते हो तो आपको 8.5 से 9.5% का ब्याज लग सकता है. यह ब्याज दर पुरी तरह से आपके क्रेडिट प्रोफाईल, क्रेडिट स्कोर और मार्केट रेट के उपर निर्भर करता है. लेकिन अन्य बैंकों के तुलना में यहाँ आपको कम ब्याज पर होम लोन मिलने की संभावना होती है.
अगर आप 12 लाख का होम लोन 10 साल के लिए लेते हो तो आपको नीचे दिए गए ब्याज दरों पर अलग अलग EMI मिल सकती है. 8.5% के ब्याज दर पर आपको ₹14,535 कि ईएमआई बनतीं है. अगर आपको 9% ब्याज दर से होम लोन मिलता है तो आपको ₹14,838 कि ईएमआई आयेगी. और आखिरी में महंगा मतलब 9.5% कि ब्याज दर पर आपको ₹15,146 कि ईएमआई आ सकती है.
Axis Bank Home Loan पात्रता
एक्सिस बैंक होम लोन के लिए आपको कुछ पात्रता नियमों का पालन करना जरुरी है जिसे निचे दिया गया है.
- जिस व्यक्ति के नाम पर लोन लेना है उस व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 साल होना अनिवार्य है.
- बात जब इनकम की आती है तो लोन आवेदक अगर सैलरीवाला है तो उसकी कम से कम इनकम 25 हजार और अगर वह एक सेल्फ एम्पलॉईड है तो 30 हजार रुपये होना अनिवार्य है.
- आवेदक अगर सैलरीवाला है तो उसको 1 साल का एक्सपेरिएन्स और अगर सेल्फ एम्पलॉईड है तो उसे 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है.
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होगा तो आपको आसानीसे और कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है.
आवश्यक डाक्यूमेंट्स
एक बार अगर आप सभी पात्रताओं को पुरे करते है तो आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स को जमा करना होगा, जिसकी लिस्ट निचे दी गयी है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप या ITR
- निवास प्रमाण पत्र या आपके नाम का लाइट बिल
- पासपोर्ट साइज फोटो
Read Also : Ladki Bahin Yojana 7th Installment हो गयी जारी, अभी करे चेक और उठाये लाभ
Axis Bank Home Loan आवेदन प्रक्रिया
Axis Bank में होम लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या फिर बैंक में जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. चलिए तो फिर यह दोनों भी प्रक्रिया को हम नीचे विस्तार से जानने की कोशिश करते है.
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन घरबैठे एक्सिस बैंक होम लोन के निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले एक्सिस बैंक की वेबसाइट के होमपेज पर जाईये.
- उसके बाद HOME Loan के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसे ध्यानपूर्वक भरिये.
- आखरी में सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करिये.
- उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करिये, इस तरह आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- उसके बाद आपका पूरा फॉर्म और डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जायेगा और आपके लोन अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- एक्सिस बैंक होम लोन ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी Axis बैंक के ब्रांच को भेट देना होगी.
- उसके बाद होम लोन फॉर्म को लेकर उसे ध्यानपूर्वक भरना है.
- फॉर्म पूरा फिलप होने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स को उसके साथ जोड़ना है.
- आखरी में यह फॉर्म बैंक में जमा करने के बाद आपके लोन अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.