About Us

भारत में 100 में से 98 लोगों को अपने आयु के आखरी समय तक पैसों के लिए काम करना पड़ता है, वजह है Financial और Money ग्यान की कमी. अगर एक सफाई कामगार भी अगर पैसों की Compounding के बारे में जाने ना तो वह भी एक Billionare बन सकता है. भारत के लोगों के इसी समस्या को मध्यनजर रखते हुए हमने MoneyVaidya.com यह Hindi ब्लॉग शुरू किया है.

आपके इस लाडले ब्लॉग में हम आपको पैसा कमाने से लेकर उसे किस तरह राह दिखाई जाये इसके बारे में विस्तार से जानकारी और लेटेस्ट News भी देने की कोशिश करेंगे.

MoneyVaidya.com क्या है?

MoneyVaidya.com यह जनकल्याण के लिए अर्थ ग्यान देनेवाली एक हिंदी वेबसाइट है. इस ब्लॉग में आपको Business Idea, Finance के टिप्स, Loan सम्बन्धी जानकरी, आम जनता को समझ में आये ऐसे इन्वेस्टमेंट ideas इस तरह की सभी जानकारी आपको समझ आये ऐसे आसान हिंदी भाषा में दी जाएगी. पैसो के विग्यान के बारे में जानने के लिए और लेटेस्ट Money Updates के लिए इस ब्लॉग के रेगुलर पाठक जरूर बने रहिये.

हमारे Authors

आपके MoneyVaidya.com इस ब्लॉग के सभी ऑथर्स वेल Educated और सखोल अभ्यास के बाद ही आपको जानकारी प्रदान करने की एक ईमानदार कोशिश हर बार करते है. सभी Authors को फाइनेंस और बिज़नेस के बारे में सखोल ज्ञान है और वह हर बार एक डिटेल रिसर्च के बाद ही आपको इनफार्मेशन प्रदान करते है. सभी Authors को 3 से 4 साल का राइटिंग का अनुभव है और वह नामांकित News पोर्टल के लिए काम भी कर चुके है.

अगर आपको कोई queries है या कुछ पूछना है तो आप हमें बिना कोई जिझग के contact@moneyvaidya.com इस ईमेल आयडी पर मेल कर सकते है. हम आपके शंका का निरासरण जरूर करेंगे, इसके साथ ही आप हमें Contact Us पेज पर जाकर संपर्क कर सकते है.