PPF का काला चिट्ठा, 12% से गिरकर अब मिल रहा है सिर्फ 7.1% का ब्याज, अभी बंद करे PPF अकाउंट?

PPF : पापा के इन्वेस्टमेन्ट की पहली पसंद PPF (Public Provident Fund) अब उतनी पॉपुलर नहीं हो पा रही है बल्कि पिछले कुछ सालों से PPF के ब्याज दरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 1990 के साल में PPF बहुतही पॉपुलर हो चूका था उस वक्त पीपीएफ में इन्वेस्टमेंट करने पर लोगों को 12% का शानदार ब्याज मिलता था. इसके साथही ही 80C के तहत इनकम टैक्स में भी छूट मिलती थी.

लेकिन पिछले कुछ सालों में बैंक FD के इंटरेस्ट रेट में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. इसके साथही PPF के ब्याज दरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. भारत सरकार के इस स्कीम के तहत आम आदमी कम से कम 500 रुपये से 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट 1 साल में कर सकता है. यह राशि आप Lumpsum यानी एक साथ या फिर किस्तों में भी जमा कर सकते है. लेकिन अगर आप एक बार PPF इन्वेस्टमेंट शुरू करने के बाद अगर किसी साल में कम से कम 500 रुपये भी जमा नहीं करते तो आपका PPF खाता बंद किया जाता है.

Read Also: SBI New scheme: एसबीआय की 2 नयी योजना हो गयी लॉन्च जानिए कितना मिलेगा ब्याज

चलिए तो फिर आज हम PPF का कलाचिट्ठा, फायदे, तोटे और उसके हकीकत के बारे पूरी जानकारी विस्तार से समझने की कोशिश करते है.

इनकम टैक्स में छूट

पीपीएफ योजना केंद्र सरकारद्वारा नियंत्रित की जाती है और आपके इस इन्वेस्टमेंट की गारंटी भी भारत की केंद्र सरकार खुद लेती है. PPF इन्वेस्टमेंट को आप अपने इनकम टैक्स डिडक्शन में 80C के तहत दिखा कर 1.5 लाख तक की छूट ले सकते है. लेकिन PPF योजना का लॉक इन पीरियड काफी ज्यादा यानि की 15 साल का होता है और आपको पुरे 15 साल तक पैसे भरने पड़ते है. हालांकि कुछ जरुरी कारणों के लिया आप 5 साल बाद पार्शियल विड्रॉल कर सकते है.

पीपीएफ का EEE फायदा

पीपीएफ योजना में निवेशक को EEE फायदा मिलता है. EEE का मतलब आपको 3 बार टैक्स Exempt, Exempt और Exempt यह होता है. इसका मतलब आप जो पैसा इन्वेस्ट कर रहे है उसके ऊपर आपको 80C के तहत टैक्स बचत मिलेगी. इन्वेस्टमेंट पर जो इंटरेस्ट इनकम आप कर रहे है उसके ऊपर भी आपको कोई टैक्स नहीं लगेगा. और आखरी में 15 साल के बाद जो रिटर्न पैसा आप कमाएंगे उसके ऊपर भी आपको कोई टैक्स नही देना होगा.

Read Also: RBI Rules: आरबीआईने सख्त कर दिये पर्सनल लोन के नियम, अब एक साथ नहीं मिलेंगे ज्यादा लोन

PPF का कलाचिट्ठा

एक समय था जब PPF जितना रिटर्न किसी और इन्वेस्टमेंट नहीं मिलता था, बात 1990 के समय की है जब PPF में 12% का शानदार रिटर्न मिलता था. साल 2000 में इस ब्याज दरों में कटौती होकर वह 11% की गयी थी. उसके अगले ही साल 2001 में इस इंटरेस्ट रेट में और कटौती करके वह 9.5% की गयी, यहाँ से निवेशकों का PPF पर का थोड़ा विश्वास कम हो गया था.

2001 के साल से ही PPF के इंटरेस्ट रेट में अच्छी गिरावट देखने को मिली. उसके अगले साल 2002 में ब्याज दर गिरकर 9% और उसके अगले साल 8% की गयी. इस लम्बे गिरावट के बाद PPF के ब्याज दरों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन फिर साल 2020 में इसे और घटाकर 7.1% किया गया. अब यहासे PPF की ब्याज दरे और कहा तक गिरेगी इसके बारे में तो भविष्य ही बता सकता है, लेकिन यह ट्रेंड एक धोके की घंटा बजाता हुआ देखने को मिल रहा है.

Leave a Comment