मई 2025 महीने में इन 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी जरूरी काम निपटाएं Bank Holidays May 2025

Bank Holidays May 2025: अगर आप मई महीने में बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखना बेहद जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2025 के लिए बैंक अवकाशों की घोषणा कर दी है। इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कुछ राज्यों के विशेष त्यौहारों और आयोजनों के अवसर भी शामिल हैं।

मई 2025 में बैंक कुल 13 दिन रहेंगे बंद

मई महीने में बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहेंगी। इसमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा कुछ छुट्टियां विभिन्न राज्यों के त्योहारों और विशेष आयोजनों के कारण होंगी। इसलिए बैंक से जुड़े जरूरी कार्य समय रहते पूरे कर लेना फायदेमंद रहेगा।

राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं छुट्टियां

कुछ छुट्टियां पूरे देश में लागू होती हैं जैसे रविवार और दूसरा/चौथा शनिवार। लेकिन कुछ अवकाश केवल विशेष राज्यों में मान्य होंगे। इसलिए अपने राज्य की छुट्टियों की सूची जरूर चेक करें।

मई 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी सूची

तारीखअवकाश का कारणराज्यों के नाम
1 मईमई दिवस / महाराष्ट्र दिवसकई राज्य व महाराष्ट्र
4 मईरविवार साप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
8 मईगुरु रविंद्र जयंतीदिल्ली, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर
10 मईदूसरा शनिवारपूरे भारत में
11 मईरविवार साप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
12 मईबुद्ध पूर्णिमाकई राज्य
16 मईसिक्किम राज्य दिवससिक्किम
18 मईरविवार साप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
24 मईचौथा शनिवारपूरे भारत में
25 मईरविवार साप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में
26 मईकाजी नजरुल इस्लाम जयंतीत्रिपुरा
29 मईमहाराणा प्रताप जयंतीराजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा
30 मईगुरु अर्जुन देव शहीदी दिवसकुछ राज्य

जरूरी काम समय से निपटाएं

अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी लेन-देन या दस्तावेजी काम करने जा रहे हैं, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं। ऑनलाइन बैंकिंग का विकल्प चुनना भी एक अच्छा विकल्प है, जो छुट्टियों में भी उपलब्ध रहता है। अवकाश से पहले ही जरूरी कार्य पूरे करने से भीड़ और परेशानी से बचा जा सकता है।

Leave a Comment