Online Paisa Kamane Wala Game: आजकल नौजवानों के बीच ऑनलाइन गेम्स खेलने का क्रेज बढता जा रहा है. अगर आप भी रह गेम्स खेलने के शौकीन है. तो आपके बता दे कि, आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना मनोरंजन करने के साथ ढेर सारा पैसा भी कमा सकते है.
अगर आप ऑनलाइन गेम्स खेलते है, तो आप घर बैठे रोज ₹1200 तक कमा सकते है. तो चलिए हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऑनलाइन गेम्स के बारे में बताने वाले है, जो आपको मनोरंजन के साथ कमाई करने का एक अच्छा मौका देते है.
Read Also : Jio Coin: बीटकॉईन को धूल चटाने आगया यह इंडियन क्रिप्टोकॉईन, करोड़ों कमाने का मौका
Online Paisa Kamane Wala Game
यदि आपके अंदर भी ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसा कमाने का Craze छिपा हुआ है. तो आज का यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. इस आर्टिकल में हम ऐसे Online Game प्लेटफॉर्म लेकर आज है, जिससे आप रोज के ₹1200 तक की कमाई कर सकते है. तो चलिए जानते है, ऑनलाइन पैसा कमाने वाले गेम्स कौनसे है और उसकी पूरी जानकारी विस्तार से जानते है.
Brain Battle ( ब्रेन बैटल)
यह गेम खासतौर पर बुद्धिमान लोगों के लिए डिझाइन किया गया है. क्योंकि Brain Battle यह एक पझल एन्ड क्विज खेलने का गेम है. जो आपके दिमाग को बडी चूनौती देता है, जिसमें आपको सही उत्तर देकर पैसा कमाने का बडा अवसर मिलता है.जैसे जैसे आप Puzzles and Quiz का सही एंसर और हल निकालते जाएंगे, वैसे आप के अंक बढेंगे और आपको Cash Reward मिलेगा.
अगर आप भी आपके दिमाग को चुनौती देकर यह गेम खेलना पसंद करते है, तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर जाकर डाउनलोड कर सकते है. गेम खेलते समय आपको कुछ पझल्स solve करने होते है. उनका सही उत्तर देने पर आपको पाॅइंट्स मिलते है, जिन्हें आप आखिर में कैश में बदल सकते है. यह कैश आपको PayPal या Gift Cards के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है.
Paytm First Games
खासकर बाॅइज क्रिकेट के बडे शौकीन होते है, तो उनके लिए Paytm First Games का फंटासी क्रिकेट पैसा कमाने का बेहतरीन ऑप्शन है. इस गेम में आप अपनी खुद की टीम भी बना सकते है और दुसरे खिलाडियों के साथ काॅम्पिटेशन कर सकते है. इसके साथ ही इसमें Carrom, Ludo, Rummy जैसे गेम्स भी मिलते है.
इस प्लेटफॉर्म पर गेम खेलने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ पर जीती हुई राशी पेटीएम वाॅलेट में ट्रांसफर होती है. इस गेम में Withdrawal करने के लिए कम से कम 100 रूपये कर सकते है. यानी जब आपकी कमाई 100 रूपये से अधिक हो जाती है, तब आप उसे सीधे पेटीएम वाॅलेट में ट्रांसफर कर सकते है.
Read Also : SBI Mutual Fund Scheme: जमा करें सिर्फ 50 हजार और मिलेंगे 19 लाख, जानिए कैसे करें निवेश
Spin To Win
Spin To win यह एक बडा मजेदार गेम है, जो खास उन लोगों के डिझाइन किया है, जो बिल्कुल आसानी से और बिना किसी मुश्किलो से पैसा कमाना चाहते है. इसमें आपको सिर्फ एक Spin Wheel पर क्लिक करना है. यह व्हील घुमने के बाद आपको Points, Cash या Rewards मिलते है. यदि आपको भी यह गेम खेलना है, तो आप इसे गुगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है.
Probo Game
प्रोबो एक ऐसा अनोखा गेमिंग प्लेटफार्म है, जो आपके सोचने की क्षमता और स्किल को डेवलप करता है. यह गेम एक प्रश्नमंजुषा की तरह है, जिसमें आपको क्रिकेट, Politics, टेक्नोलॉजी, मनोरंजन पर सवाल पूछे जाते है, अगर आपने इन सवालों का सही एन्सर दिया तो आप घर बैठे Cash Reward जीत पाते है.
यह पैसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते है. इसके अलावा इस ऐप में साइन अप करते ही आपको ₹100 का बोनस मिलता है. अगर आप भी मनोरंजन के जरिए अपना knowledge बढाना चाहते है, तो आपके लिए Probo Game सही विकल्प है. तो आप इसे Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Adda52
यह गेम खासतौर पर कार्ड गेम के शौकिन लोगों के लिए डिझाइन किया गया है. Adda52 प्लेटफार्म Rummy और Poker जैसे कैश कार्ड गेम के लिए जाना जाता है. रियल मनी पानें के लिए आप इस गेम को खेलकर पैसा कमाने का एक बड़ा अवसर पा सकते है.
इस गेम की खासियत यह है कि आप इसमें साइन अप करते ही ₹1000 का बोनस पा सकते है. यदि आप इस गेम को जीतते है, तो आपके पैसे सीधे आपके बैंक खाते में जमा किए जाएंगे.