Sanchar Saathi: बढते सायन्स ॲन्ड टेक्नोलॉजी के इस समय में साइबर फ्रॉड, फेक काॅल्स भी बढते नजर आ रहे है. ऐसे में दुरसंचार विभाग ने इस फ्राड की शिकायतों को दर्ज करना आसान कर दिया है. दरअसल दूरसंचार विभाग ने इसकी शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक एप लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है संचार साथी एप. तो चलिए इस एप के बारे में जानते है, जिससे आपको इसका इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बतादे कि इससे पहले Sanchar Saathi एक पोर्टल के रूप में व्होल इंडिया में अवेलेबल था. जिसे कोई भी अपने मोबाइल या लॅपटाॅप पर इस्तेमाल कर सकता था. लेकिन अभी संचार साथी एक ऐप के रूप में सामने आया है. इस ऐप को एंड्रॉइड के साथ ही आईओएस यूजर्स भी डाउनलोड कर सकते है.
केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप को लाॅन्च किया है, जिससे सभी यूजर्स को Cyber Fraud, फेक काॅल्स जैसी धोखाधडी की शिकायतों को दर्ज करना आसान हो गया है.
Read Also : Pm Surya Ghar Yojana के तहत अब मिलेगा फ्री सोलर, नहीं देना होगा पैसा
Sanchar Saathi App क्या है
केंद्र सरकारने सायबर क्राइम के मामलों को रोकने के लिए साल 2023 में संचार साथी पोर्टल लाॅन्च किया था. जिसकी सहायता से मोबाइल युजर्स अपने आधार कार्ड पर दर्ज Mobile Number को चेक करके इसे ब्लॉक कर सकते थे. लेकिन अभी केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अभी यह नया एप यूजर सुरक्षित टेलीकॉम को बढ़ावा देगा.
इसके अलावा इस नए एप मे पहले की तरह ही सभी सेवाए उपलब्ध होंगी, वही इसमें कुछ नए सर्विस अपडेट किए जाएंगे. जैसे मोबाइल यूजर्स सायबर फ्राड, Fake Calls के साथ साथ AI से जुड़े मामलों की शिकायत भी दर्ज कर पाएंगे.
9 करोड़ यूजर्स
Sanchar Saathi पोर्टल पर अभीतक 9 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने विजीट किया है. इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 2.75 करोड़ फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन को पहचाना गया है. साथ ही यूजर्स व्दारा दर्ज शिकायतों के आधार पर 25 लाख से ज्यादा चोरी के डिवाइस को बचाया गया है.
12 लाख से ज्यादा साइबर क्राइम से लिंक्ड व्हाट्सएप अकाउंट को बंद कर दिया और 12 लाख से ज्यादा वित्तीय फ्राड करने वाले बैंक अकाउंट को बंद कर दिया. इस पोर्टल से फर्जी इंटरनेशनल काॅल्स को रोकने में सहायता मिली है, इसमें केंद्रीय एंजसियो का साथ साझीदार में यह काम पुरा किया गया है.
Read Also : Tata Capital Personal Loan 2025: 10 लाख तक का इन्स्टंट पर्सनल लोन, ऐसे उठाये लाभ
संचार साथी एप को डाउनलोड कैसे करें
संचार साथी एप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है. इस निचे दिए हुए माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते है.
- यदि आप Android Users है, तो आप गुगल प्ले स्टोर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा आइओएस युजर्स ऐपल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है.
- संचार साथी पोर्टल पर जाकर QR Code को स्कैन करके भी आप आसानी से इस एप को डाउनलोड कर सकते है.
- प्ले स्टोर या फिर एपल स्टोर जाकर आप इसे Download कर सकते है, जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लाॅगिन कर सकते है.