Senior Citizen Scheme 2025: भारत सरकार की यह स्किम बहुतही फायदेमंद और म्यूचुअल फंडसे भी ज्यादा रिटर्न्स देनेवाली है. यह स्किम सभी 60 वर्ष आयु के उपर के सिनियर सिटीजन को PPF और FD से भी ज्यादा ब्याज प्रदान करती है. 2025 के इस साल के अवसर पर इस स्किम के ब्याज दर और भी एट्रॅक्टिव कर दिए गए हैं.
SCSS स्किम आपको ना ही सिर्फ ज्यादा ब्याज देती है बल्कि आपको इनकम टैक्स सेविंग में भी मदद करती है. सरकारी स्किम होने के वजह से आपका पैसा बहुत सेफ होता है. चलो तो फिर आज हम इस स्किम का कैसे लाभ उठाये और इसके लिए क्या करना होगा यह सब जानकारी विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
Read Also : Business Idea: रेलवे साथ आजसेही शुरू करें यह न्यू बिजनेस, लागत 10 हजार कमाई 70 हजार
Senior Citizen Scheme 2025
भारत सरकार की इस स्किम में 60 वर्ष के आगे का कोई भी सिनीयर सिटीजन इनवेस्टमेंट कर सकता है. इस स्किम में आप कम से कम 1000 रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते है. इस नये साल के अवसर पर ब्याज दर बढाकर 8.2% कि गयी है. यह इनवेस्टमेंट आपको कम से कम 5 से 8 साल के लिए करना अनिवार्य है.
SCSS के लाभ
- SCSS यह एक बहुतहि बेहतरीन और फायदेमंद स्किम है. इस स्किम के तहत निचे दिये गये सभी लाभ आपको मिलेंगे.
- इस स्किम के तहत आपको 8.2% का सबसे बेहतरीन ब्याज दर मिलता है.
- आपके इनवेस्टमेंट पर जो ब्याज मिलता है वह हर 3 महिने के बाद आपको मिलता है.
- सरकारी स्किम होने के वजह से खुद सरकार आपके पैसों कि गारंटी लेती है.
- 80 सी के तहत आपको Income Tax में 1.5 लाख तक की छूट मिलती है.
- इस स्किम के लिए आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खोल सकते है.
SCSS पात्रता
- सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको निचे दिये गये पात्रता नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
- आवेदक 60 वर्ष या उससे अधिक का होना अनिवार्य है.
- VRS लिये हुए 55 से 60 वर्ष के बीच के सभी लोग अप्लाई कर सकते है.
- 50 वर्ष उम्र के बाद जो सुरक्षा कर्मचारी रिटायर हुए है, वह भी पात्र है.
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
Read Also : SBI PPF Yojana: बस 75 हजार रुपये करे जमा और 20 लाख रूपये रिटर्न में देगी यह धांसू स्कीम
SCSS के लिए डाक्यूमेंट्स
SCSS यानि कि सिनीयर सिटीजन सेविंग स्किम के लिए आपको नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स को उपलब्ध कराना अनिवार्य है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- आवेदन फॉर्म
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
SCSS आवेदन प्रक्रिया
Senior Citizen सेविंग स्किम में इनवेस्टमेंट करने के लिए आपको निचे दिये गये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाईये.
- वहाँ के कर्मचारी से SCSS स्किम का फॉर्म लिजीए.
- उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक पुरा भरीये और सभी जरूरी दस्तावेजों को इसके साथ जोडीये.
- आपके Budget के अनुसार ₹1000 से लेकर 30 लाख रुपये तक कि किसी भी राशि का चुनाव करें और निवेश करें.
- आखरी में यह सब प्रक्रिया पुरी करने बाद आपके फॉर्म को और डाक्यूमेंट्स को वेरीफिकेशन के लिए भेजा जायेगा और इसके बाद आपका SCSS अकांउट शुरू हो जायेगा.
SCSS में Premature Withdrawal
SCSS में आप Premature Withdrawal तो कर सकते है लेकिन इसमें आपका थोड़ा नुकसान हो सकता है. वह आप कितने समय में बाहर पडते है उसके ऊपर निर्भर करता है.
- अगर आप एक साल में Premature Withdrawal करतें हैं तो आपकी जमा राशि का 1.5% काटा जाता है.
- 1 से 2 साल के बीच अगर निकासी करते हो तो जमा राशि का 1% पैसा काटा जायेगा.
- अगर आप 2 साल के बाद सरेंडर करते हो आपका कोई भी पैसा नहीं काटा जायेगा.