नए साल में होंगे UPI Payment में यह बड़े बदलाव, अभी जानिए नहीं तो होगा नुकसान

UPI Payment: आज के Gen Z के युग में सभी युवा UPI पेमेंट्स का बहुत ज्यादा उपयोग करने लगे है जिसके चलते सभी व्यवहार भी आसान हो रहे है. लेकिन हर बार की तरह सरकार इस बार भी बड़ा झटका देने जा रही है, जानिए इसके वजह से आपको फायदा होंगा या नुकसान. इन बड़े UPI Payment रूल्स के बदलाव के वजह से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई व्यापारिओं को भी इफ़ेक्ट पड़नेवाला है.

2025 के इन नये UPI Payments Rules को RBI और NPCI यानि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडियाने मिलकर जारी किया गया है. 2025 के इन नए रूल्स में मुख्यतः 6 बड़े बदलाव किये गए है जिसके बारे में हम अभी विस्तार से जानने की कोशिश करनेवाले है.

6 UPI Payments Rules 2025

2025 के इन नए 6 रूल्स का मुख्य उद्द्येश्य ऑनलाइन UPI पेमेंट्स को सुरक्षित करना और जलद करना है. चलिए तो फिर इन 6 बदलाव के बारे में हम अभी जानते है.

1. UPI 123Pay

जैसे की हम जानते है की भारत के बिछड़े वर्ग और बिना इंटरनेटवाले लोगों को UPI पेमेंट करने हेतु UPI 123Pay इस योजना को शुरू किया था. इस सुविधा का उपभोग आप बिना इंटरनेटवाले और छोटे मोबाइल से सकते है. लेकिन UPI 123Pay के माध्यम से आप सिर्फ ₹5,000 का ही ट्रांसैक्शन कर सकते थे.

लेकिन 1 जनवरी 2025 से UPI 123Pay के इस ₹5,000 की लिमिट को बढाकर अब ₹10,000 किया गया है. जिसके वजह से अब ग्रामीण भागों के लोगों को बड़ी मदत होनेवाली है और ऑनलाइन ट्रान्सेक्शन में वृद्धि होनेवाली है.

Read Also: नए साल में होंगे UPI Payment में यह बड़े बदलाव, अभी जानिए नहीं तो होगा नुकसान

2. प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI)

2025 के नियमों के तहत आप अभी आपके डिजिटल wallet यानि की KYC वाले किसी भी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स से सीधे UPI Payment कर सकनेवाले है. जिसके वजह से अब कोई भी आम व्यक्ति बहुत आसानीसे UPI पेमेंट कर सकता है. इस नए रूल के वजह से डिजिटल इंडिया को और गति मिलेगी.

3. OTP सुरक्षा

नए साल में आपका ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन और भी सेफ होनेवाला है इसके लिए NPCI ने अब UPI पेमेंट के लिए OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य किया है. जिसके वजह से कोई भी ऑनलाइन Scam और बुजुर्गों को ठगाने के Scam कम होनेवाले है. इस छोटेसे कदम के वजह से भारत में सभी लोग ऑनलाइन UPI पेमेंट पर अधिक भरोसा करने लगेंगे.

4. फीचर फोन पर UPI

NPCI ने अब आम नागरिकों को मध्यनजर रखते हुए उनके छोटे बिना इंटरनेटवाले यानि की फीचर फोन पर भी UPI Payment की सुविधा प्रदान की है. जिसके लिए आपको अलग अलग तरह के ऑप्शन भी दिए गए है जिसमे निचे दिए गए कुछ पर्याय है.

  • USSD कोड
  • मिस्ड कॉल
  • Sound बेस्ड पेमेंट
  • IVR नंबर

इस नयी प्रणाली के वजह से भारत में एक नए डिजिटल पर्व की शुरुवात होनेवाली है.

5. Wallet से UPI पेमेंट:

नए साल के 1 जनवरी से आप सभी अब आपके किसी भी KYC वाले डिजिटल वॉलेटसे डिजिटल पेमेंट कर सकते हो. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपके वॉलेट में जो कैशबैक और बोनस आता है उसका भी आप UPI Payment के लिए उपयोग कर सकते हो. इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके लिए आपके पास अगर बैंक अकाउंट नहीं है तो भी आप यह ट्रांज़ैक्शन कर सकते है.

6. UPI ट्रांजैक्शन Limit

UPI पेमेंट के नए नियमों के तहत अब आपकी ट्रांज़ैक्शन लिमिट भी बढ़ाई गयी है. UPI पेमेंट की यह लिमिट अब बढाकर ₹1 लाख रुपये की गयी है. यह लिमिट सिर्फ व्यक्तिगत उपभोगताओं के लिए निर्धारित की गयी है, बात अगर मर्चेंट पेमेंट की जाये तो वह 2 लाख प्रतिदिन निर्धारित की गयी है. लेकिन एक बार के ट्रांज़ैक्शन में आप सिर्फ ₹20,000 का ही ट्रांज़ैक्शन कर सकते है.

UPI Payment के कुछ अन्य नए नियम

  • आप आपके प्रीपेड कार्ड को UPI के साथ लिंक करके पेमेंट कर सकते है.
  • UPI Auto पे की लिमिट को बढाकर ₹15,000 किया गया है.
  • UPI लाइट इस सुविधा की मदद से आप अब बिना इंटरनेट के ₹500 तक के ट्रांज़ैक्शन कर सकते है.

Read Also: Post Office के ब्याज दरों में 1 जनवरी 2025 से हुए बडे बदलाव, SBI को भी छोडा पीछे

Leave a Comment