70000 Loan Without Cibil Score: पैसों कि जरुरत आज के महंगाई के दौर में किसको नहीं पडती. ऐसे जरूरत में अगर आपका सिबिल स्कोर अगर खराब हो तो आपको कोई लोन नही देगा. आपके इसी समस्या को आज हम आसान मार्ग कु द्वारा हल करने की कोशिश करने वाले है.
आज हम आपको कम या फिर खराब CIBIL Score होने के बाद भी कैसे 70000 का ले सकते है, इसके लिए क्या आवेदन प्रक्रिया है, कोनसे डाक्यूमेंट्स कि जरूरत पडेगी, कोन कोन सी ऐप आपको यह लोन प्रदान करतीं हैं. इन सभी लोन संबंधी जानकारी के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे.
Read Also : खराब Credit Score होने पर भी मिलेगा लोन, EMI भरने की भी नहीं है जरूरत
Low CIBIL Score लोन
किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 300 से 900 इनके बीच होता है. अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो इसे एक बेहतर सिबिल स्कोर माना जाता है. अगर आपका सिबिल स्कोर इससे भी कम है या बहुतहि खराब है तो ऐसे में आपको Bank से लोन नही मिलेगा.
अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर है तो आपको जल्द से जल्द और बेहद कम ब्याज पर लोन मिलता है. लेकिन अभी मार्केट में ऐसे भी कुछ प्लैटफॉर्म और कुछ वित्तीय संस्था है जो आपको अच्छा खासा लोन प्रदान करती है. इन सभी मोबाइल Loan Apps के बारे हम अभी नीचे जानने की कोशिश करते हैं.
Low CIBIL Loan Apps
अगर आप किसी भी बैंक, वालेट या फिर किसी NBFC से लोन लेना चाहते हैं तो आपको 720 के आगे हि आपका सिबिल स्कोर होना अनिवार्य है. लेकिन अगर आपका स्कोर इससे भी नीचे है, या बहुत कम हो गया है तो आपको नीचे कुछ चुनिंदा ऐप कि मदद लेनी है. यह सभी ऐप आपको बहुत सस्ते और कम ब्याज वाले लोन प्रदान करतीं हैं.
- एमपॉकेट – mPokket
- अर्ली सैलरी – EarlySalary
- Olyv Personal Loan ऐप
- मनीटॅप – MoneyTap
- फ्लेक्ससैलरी – FlexSalary
- होम क्रेडिट – Home Credit
- हिरो फिनकॉर्प – Hero FinCorp
- क्रेडिटबी – KreditBee
- कॅश ई – CASHe
- मनी व्यू – Money View
- झायपी – Zype
- पेसेंस – PaySense
उपर दिये गये किसी भी ऐप कि मदद से आप बहुत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है. इसके लिए आपका CIBIL Score ज्यादा मायने नहीं रखता है. इस ऐप लोन के लिए आसान आवेदन प्रक्रिया को हम अभी नीचे देखने वाले है.
Read Also : Business Idea: घर ले आईये यह अमीर बनानेवाली सस्ती मशीन और छापीये 1 लाख महीना
Without CIBIL लोन आवेदन प्रक्रिया
- बगैर सिबिल स्कोर के लोन लेने के लिए आपको उपर दि गई लिस्ट में से किसी एक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से Download करके इन्स्टॉल करना है.
- उसके बाद ऐप को ओपन करके Loan ऑप्शन का चुनाव करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें सभी जानकारी को भरना है.
- उसके बाद मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है.
- उसके बाद सभी जानकारी को एक बार चेक करके फॉर्म को Submit करना है.
- यह सब प्रक्रिया पूरी हो जाने बाद आपके लोन का ऑनलाइन वेरिफिकेशन होगा और आपके बैंक खाते में लोन राशि को जमा किया जायेगा.