सीधे मिलेगा income tax Notice अगर एकहि साल में करेंगे यह 5 ट्रांजैक्शन

Income Tax Notice: इनकम टैक्स नोटिस आज के जमाने में बहुत चिंताजनक बात बन चुकी है. बहुत से लोगों को यह पता हि नहीं होता कि हमने ऐसा क्या कर दिया कि हमें इनकम टैक्स कि नोटिस आ गयी है. इसके पीछे की मुख्य वजह होती है आपके गलत तरीके से टैक्स बचाने के तरीके.

इसके लिए आपको सभी Tax नियमों के बारे में सहि जानकारी होना बहुत जरूरी है. इसके बाद आप कोई ऐसा एक भी गलत ट्रांजैक्शन नहीं करेंगे जिसके वजह से आपको इनकम टैक्स नोटिस का सामना करना पडे.

Read Also : Sanchar Saathi ऍप हुआ लॉन्च, जानिए फायदे और बचाये लाखो रूपये

चलिए तो फिर आज हम ऐसे 5 ट्रांजैक्शन के बारे में जानेंगे जिसके वजह से आपको Income Tax Notice आ सकती है. इन सभी नियमों ध्यानपूर्वक समझ लिजीए ताकि आपके लाखों रुपए बच सके.

1 – FD संबंध रुल

इनकम टैक्स नियमों के अनुसार आप कुछ पैसो के लिमिट के आगे एफडी नहीं कर सकते नहीं तो आपको income tax notice आ सकता है. इनकम टैक्स के रूल के अनुसार आप एक साल में सिर्फ 10 लाख रुपये कि एफडी कर सकते है.

2 – बैंक सेविंग खाते के ट्रांजैक्शन

अगर आप आपके Bank अकाउंट में 10 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा कि राशि जमा करते हैं तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है. इस वजह से बिना कोई प्रॉपर वजह के आपके बैंक अकाउंट में ज्यादा ट्रांजैक्शन ना करे.

3 – प्रॉपर्टी की Buying

अगर आप एक साल में 30 लाख रुपये या उससे ज्यादा कि अचल Property खरीदते हैं तो आपको इनकम टैक्स कि नोटिस आ सकती है. यह बात बहुत से लोगों को पता ही नहीं होती. लोग अपने परिवार का पैसा जमा कर के कोई प्रॉपर्टी खरिदते है ऐसे वक्त आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा.

4 – इनवेस्टमेंट लिमिट

अगर आप एक साल में 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा के Mutual funds, डिबेंचर या बॉंड खरीदते हैं तो आपको इनकम टैक्स नोटिस का सामना करना पड सकता है. इस टिप को हर फाईनान्शियल इअर में गांठ बांध के रखना है.

Read Also : Budget 2025: लागू होंगे यह नये 5 नियम, टैक्सपेयर के लिए खुशखबरी

5 – विदेशी इनवेस्टमेंट

एक वित्तीय वर्ष में अगर आप 10 लाख रुपये या उससे अधिक की विदेशी मुद्रा का लेनदेन या investment करते हैं तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है. इस ट्रांजैक्शन में आपको विदेशी मुद्रा कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इनका भी ध्यान रखना है.

Leave a Comment