फोन पे और Google Pay इन दोनों पेमेंट ऐप को हि हमारे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. गूगलपे अपने सभी ग्राहकों को कयी सारे बेहतरीन ऑप्शन और फिचर्स प्रदान करता रहता है. जिसकी वजह से ग्राहकों को ऑटोपे, स्क्रैचकार्ड, कैशबैक, इसके जैसे कयी सारे बेहतरीन फिचर्स का लाभ मिलता है.
इनमें से एक है Auto pay फिचर यह फिचर सभी ग्राहकों को गूगलपे ऐप में से अपने कुछ पेमेंट्स जैसे कि लाइटबील, फोन बील, ईएमआई, एसआईपी को डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में से पैसे काटकर पेमेंट कर देता है. यह फिचर एक बार चालू होने के बाद हर महीने एक तय कि गयी डेट पर ऑटोमैटिक पेमेंट कर देता है.
Read Also : Budget 2025: लागू होंगे यह नये 5 नियम, टैक्सपेयर के लिए खुशखबरी
यह तो सब सही है, लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब आप इस बील सुविधा को उपभोगना बंद कर देते हैं. लेकिन फिर भी आपके अकांउट में से ऑटोमैटिक पैसे कटते रहते हैं. आज हम आपके इसी समस्या को एक ट्रिक माध्यम से कैसे बंद करते हैं उसके बारें में जानते हैं.
Google Pay फिचर
गूगल पे का ऑटोपे यह एक बहुत ही बेहतरीन फिचर है जो कि आपके सभी पेमेंट को समय पर ऑटोमैटिक पुरा करता है. जिसके वजह से आपको कोई भी लेट पेमेंट Charges नहीं लगते और आपका सिबिल स्कोर भी बढता रहता है.
लेकिन अगर आप उस पेमेंट कर रही सुविधा का उपभोग नहीं ले रहे हैं. तो ऐसे में यह Auto Pay बंद करना बहुत जरूरी है. लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. चलो तो फिर आज हम ऑटोपे फिचर को गूगल पे से कैसे हटवाते है उसके बारें में नीचे जानते हैं.
कैसे करते हैं AutoPay बंद
- सबसे पहले गूगल पे ऐप को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें.
- उसके बाद इस ऐप में AutoPay सेटिंग्स में जाना है. इसके लिए आपको उपर राईट कॉर्नर पर दिये गये प्रोफाइल पिक पर जाना होगा.
- उसके बाद AutoPay इस ऑप्शन का चुनाव करें.
- AutoPay का चुनाव करने के बाद Subscription को सर्च करें.
- Subscription को सर्च करने के बाद आपको आपके सभी ऑटो पे Subscription कि लिस्ट देखने को मिलेगी.
- इन में से आपको जिस ऑटो पे पेमेंट को बंद करना है उसका चुनाव करना होगा.
- ऑटो पे पेमेंट का चुनाव करने के बाद Cancel Autopay इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Autopay Cancel करने के लिए आपको अपना UPI Pin पुछा जाता है, उसे दर्ज करें.
- यह पिन डालते हि आपका ऑटोपे कैन्सल करने का रिक्वेस्ट पुरा हो जायेगा.
Read Also : SBI Patrons FD Scheme: अब इन बुजुर्गों को मिलेगा FD से भी ज्यादा ब्याज, अभी करें आवेदन
ऑटो पे संबंधी जरूरी बातें
- आप जो भी ऑटो पे कि कैन्सलेशन रिक्वेस्ट डालते हैं उसके अप्रुवल का फाईनल तारिख मर्चेंट के उपर निर्भर करता है.
- कुछ स्पेशल केस में आपका ऑटो पे कैन्सलेशन गूगल ऐपसे पुरा होने के बाद भी आपको इस कैन्सलेशन के लिए Merchant से संपर्क करना पडता है.
- अगर आपके किसी Auto Pay पेमेंट का कोई पेमेंट शेड्यूल है तो आपका यह बील पेमेंट आपके चुने गये डेट से पहले भी काटा जा सकता है.