Small Business Idea: आज के महंगाई के दौर में अगर आप सिर्फ 10-20 हजार रुपये की हि कमाई कर रहे हैं तो आपके पास कुछ भी बचत नहीं हो रही होगी. महिने कि 35 हजार से ज्यादा कि कमाई कर के देने वाला यह बिजनेस आपको एक नये मुकाम पर जरुर लेकर जा सकता है. आज कि यह नयी बिजनेस आइडिया है झेरोक्स फोटोकॉपी कि जीसे आप छोटे शहर हो या बडा शहर आप कम से कम 30-35 हजार की कमाई तो आरामसे कर सकते हो. चलो तो इस स्मॉल बिजनेस के बारे में सभी जानकारी विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.
बिजनेस आइडिया
झेरॉक्स फोटोकॉपी का बिजनेस करना बहुत ही आसान है, क्योंकि आपको इसके लिए ज्यादा पढाई लिखाई, कोर्स या फिर महंगे ट्रेनिंग कि जरुरत नही होती. यह एक ऐसा बिजनेस है जो आपको हर दिन पैसे कि गारंटी देता है. इसके लिए सिर्फ आपको ऐसा लोकेशन चाहिए जहाँ पर स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, बैंक या फिर कोई सरकारी ऑफिस हो. ऐसी बेहतरीन जगह मिलने के बाद आप 35 हजार क्या लाखों भी कमा सकते है.
Read Also : 500 Rupee Note के नोट में जान ले RBI ने जारी की यह बातें, नहीं तो डूब सकता है आपका पूरा पैसा
कैसे करें शुरुआत
फोटोकॉपी के शानदार बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक फोटोकॉपी मशीन, लॅमिनेशन मशीन और प्रिंटर इन बेसिक मशीनों की आवश्यकता पडेगी. इन्हें आप बजट के हिसाब से सेकंड हैंड भी खरीद सकते है. इसके साथही आप कुछ स्टेशनरी माल भी बेचने के लिए रख सकते है. इस बिजनेस के लिए आपको एक काउंटर और शेल्फ कि भी जरूरत पडेगी, जिससे आपके दुकान को रौनक मिलेगी.
लोकेशन हि है सोना
फोटोकॉपी के इस बिजनेस में सही लोकेशन को ढूंढना खरे सोने को ढुढ़ने से भी मुश्किल है. इस बिजनेस को आपको ऐसी जगह पर शुरू करना है जहाँ पर लोगों का आना जाना ज्यादा मात्रा में हो और लोगों को वहा पर डॉक्यूमेंट्स और फोटोकॉपी कि जरूरत गिरती हो. ऐसे लोकेशन में स्कूल, कॉलेज, बैंक, कोर्ट, जमीन रजिस्ट्री ऑफिस, और सरकारी ऑफिसेस जैसे कि कलेक्टर ऑफिस, तहसील, पंचायत इनका बेहद फायदेमंद हो सकता है.
ऐसे जगह पर लोगों फोटोकॉपी, प्रींट और महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को लॅमिनेशन करने की आवश्यकता पडती रहतीं है. इसके लिए सभी लोग नजदीकी फोटोकॉपी शॉप को चुनना पसंद करते हैं.
इनवेस्टमेंट कितनी लगेगी
फोटोकॉपी बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अंदाजन 1 लाख रुपये तक की इन्वेस्टमेंट लग सकती है. इसमें आपका प्रिंटर, लैमिनेशन मशीन और सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट फोटोकॉपी मशीन जिसे 50 से 80 हजार रुपये लग सकती है. इसमें आपका दुकान का किराया और कुछ स्टेशनरी माल के थोड़ी ऊपरी खर्चा लग सकता है. इसका मतलब 1 – सव्वा लाख की इन्वेस्टमेंट पर आपको 35 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई होनेवाली है, वह कैसे वह हम निचे देखेंगे.
Read Also : 1.5 लाख रुपये महीने कि होगी कमाई, बिजनेस खोलते ही लगेगी कस्टमर कि भीड़
कितनी होंगी कमाई
फोटोकॉपी के इस बिज़नेस में अगर आप 2 रुपये प्रति प्रिंट के लेते है तो कम से कम 500 प्रिंट के 1000 रुपये यानि 30 हजार रुपये तो इसके ही जायेंगे. इसके आलावा प्रिंटिंग, लैमिनेशन और स्टेशनरी बेचने के अलग 15 – 20 हजार रुपये तो कैसे भी आएंगे. इसका मतलब आप कम से कम 40 हजार से 1 लाख रुपये तक की कमाई इस बिज़नेस से आराम से कर सकते है.