500 Rupee Note के नोट में जान ले RBI ने जारी की यह बातें, नहीं तो डूब सकता है आपका पूरा पैसा

500 Rupee Note: जबसे 1000 रुपये का नोट बंद हुआ है तबसे भारत में सबसे ज्यादा 500 रुपये का नोट ज्यादा इस्तेमाल हो रहे है. ऐसे में मार्किट में नकली नोटों की होने के ज्यादा संभावना जताई जा रही है. इस चिंता को मध्यनजर रखते हुए नकली नोटों को पहचानने के लिए नए साल के अवसर पर कुछ गाइडलाइन्स जारी किये. चलिए तो अगर आप आपका पैसा डूबने से बचाना चाहते हो तो इसे जरूर जानिए.

नकली 500 के नोटों पहुंचे ATM तक

हाल ही आयी मार्किट न्यूज़ और भरोसेमंद रिपोर्ट्स के मुताबिक नकली 500 के नोट अब एटीएम तक पहुँच गए है. इसका मतलब इन नयी नोटों को पहचानना अब बैंकों को भी मुश्किल होता जा रहा है. बैंकों की सभी लेटेस्ट यंत्रणा इन नकली नोटों के सामने फ़ैल हो गयी है.

इस समस्या को देखते हुए RBI ने नकली नोटों को बचने के लिए कुछ उपाय और कुछ ऐसी बाते बताई है जिससे आप नकली नोटों को आसानीसे पहचान सकोगे. चलिए तो फिर इन सभी गाइडलाइन्स को विस्तार से समझने की कोशिश करते है.

Read Also : CIBIL Score पर RBI ने जारी किये यह 6 नये रुल्स, अभी जान लिजीए वरना डाऊन हो सकता है सिबिल स्कोर

नकली नोटों की पहचान कैसे करे ?

RBI ने नकली 500 Rupee Note के लिए निचे दिए गए कुछ गाइडलाइन्स जारी किये है:

  • 500 रुपए के ऊपर छापा गया 500 का अंक ट्रांसपेरेंट होता है इसे आप रौशनी में पहचान सकते है.
  • असली नोट पर छापा गया 500 का अंक देगनगरी लिपि में होता है.
  • असली नोट के पीछे लाल किले का स्मारक छापा गया है.
  • लाल किले के निचेही आपको स्वच्छ भारत अभियान का स्लोगन और लोगो भी देखने को मिलता है.
  • इसके साथही आपको 500 रुपये के नोट पर गवर्नर के सिग्नेचर भी देखने को मिलती है.
  • असली नोट के ऊपर इंडिया यह शब्द अंग्रेजीमे और भारत यह शब्द हिंदी में छोटे अक्षरों में छापा हुआ देखने को मिलता है.

नकली नोटों से कैसे बचे?

अगर आप कॅश का अधिक तर उपयोग करते है तो ऊपर दिए गए सभी गाइडलाइन्स को हर बार ध्यानसे चेक करे. बैंक और एटीएम से पैसे निकालने के बाद अगर कोई संशय हो तो तुरंत बैंक से संपर्क करे. अगर आपको पूरी तरह से कन्फर्म होता है की यह नकली नोट ही है तो तुरंत पुलिस और बैंक से संपर्क करे और रिपोर्ट दर्ज करे.

Read Also : नये साल के मुहुर्त पर मिल रहा है 12 लाख का Axis Bank Home Loan 10 साल के लिए, अभी करें अप्लाई

RBI की नयी गाइडलाइन और आदेश

RBI ने आम जनता को निर्देश देते हुए बताया है की हर बार कॅश यूज़ करते समय बिलकुल भी सावधानीसे और चेक करके ही नोटों का इस्तेमाल करे. इसके साथही जिस तरह बैंको की यंत्रणा नकली नोटों को पहचानने में फ़ैल होती दिख रही है उसी के ऊपर तुरंत काम करने के आदेश बैंको भी दिए है. लेकिन यह नयी टेक्नोलॉजी अपडेट होने तक सभी को सतर्क़ रहना बेहद जरुरी है.

Digital Payment का यूज़

जैसे की इन गाइडलाइन्स और इन ट्रिक्स को जानकर भारत और दुनिया के सभी स्कैमर्स भी सतर्क हो सकते है, ऐसे में आप पुराणी नोटों को तो पहचान लोगे लेकिन भविष्य में यह समस्या दोबारा भी आ सकती है. ऐसे में डिजिटल पैमेंट जैसे की फोनपे, गूगलपे, नेट बैंकिंग और कई UPI ऍप्स आपके लिए एक सेफ ऑप्शन के रूप में उभर के आ सकता है.

Leave a Comment